Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

मां-बेटी स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता पर हुआ कार्यक्रम

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप दुर्ग:- सेहत और स्वच्छता जागृति अभियान के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला कुम्हारी (दुर्ग ) में सभी ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप दुर्ग:- सेहत और स्वच्छता जागृति अभियान के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला कुम्हारी (दुर्ग ) में सभी छात्राओं को सेनेटरी पैड्स का निशुल्क वितरण कर सेहत और स्वच्छता जागृति अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का थीम था "अब सुरक्षा ऐसी स्कूल की नो छुट्टी" स्कूल की  छात्राओं ने एनजीओ द्वारा इस मुहिम से प्रेरित होकर महामारी से होने वाली बीमारियों से बचाव और सेनेटरी पेडस के इस्तेमाल के तरीके को श्रीमती साधना शर्मा के  विचार से सभी ने जाना और समझा। शालेय परिवार को तरफ से उच्च वर्गीय शिक्षक श्रीमती आशा कश्यप का सहयोग से सभी विद्यार्थिओ को 1-1 बन्डल पैड्स का वितरण किया गया। संस्था प्रमुख श्री पारस मणि चंद्राकर जी ने आदरणीय श्रीमति साधना शर्मा के सहयोग पर उनका धन्यवाद और NGO का आभार प्रकट किया।

No comments