छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मगरलोड। मेघा से मोहदी मार्ग पर हुए नगरी कॉलेज के अतिथि प्राध्यापक की हत्या के मामले में मगरलोड पुलिस ने नाबालिग सहित...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मगरलोड। मेघा से मोहदी मार्ग पर हुए नगरी कॉलेज के अतिथि प्राध्यापक की हत्या के मामले में मगरलोड पुलिस ने नाबालिग सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मोहन्दी मार्ग में करेली छोटी मोड़ के पहले पुल के नीचे खून से लथपथ कॉलेज प्राध्यापक हीराधर साहू उम्र 35 वर्ष ग्राम करेली छोटी की लाश मिली थी।
पुल के नीचे खून से लथपथ लाश देखने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना मगरलोड थाने को दी। सूचना मिलते ही टीआई राजेश जगत दलबल के साथ घटना स्थल पहुँचे। घटना स्थल को देखकर पुलिस हत्या हुई मानकर जांच में जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल को बारीकी से जांच के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ली।
मामले के सुराग ढूढ़ने का प्रयास किया गया।घटना स्थल पर मृतक के मोबाईल व पर्स गायब था। पुलिस की शंका और बढ़ गई। पुलिस ने कॉलेज प्राध्यापक हत्या के मामले में एक नाबालिग सहित चार आरोपी को गिरफ्तार।
संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)
मो. 9425230709
No comments