Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरुद में माता के आगमन की तैयारी पूरी, कल से उमड़ेगी आस्था व भक्ति की अविरल धारा

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूदः- नगर सहित क्षेत्र में नवरात्र दुर्गोत्सव की तैयारी पूरी हो गई है। सोमवार को कुरुद नगर के विभिन्न पंड...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूदः- नगर सहित क्षेत्र में नवरात्र दुर्गोत्सव की तैयारी पूरी हो गई है। सोमवार को कुरुद नगर के विभिन्न पंडालों में जगतजननी माता दुर्गा की मनभावन प्रतिमा विराजित होंगी। वहीं देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योत कलश की स्थापना की जाएगी। नगर के देवी मंदिरों को जगमग-जगमग रोशनी से सजाकर माता के आगमन की तैयारी की गई है। नगर की अधिष्ठात्री देवी मां चंडी, मां काली ,मां शीतला ,छत्तीसगढ़ महतारी मैया सहित प्रमुख देवी मंदिरों व दुर्गा पंडालों में कल से जसगीत से सराबोर मधुर गीतों से भक्ति व आस्था चरम पर होगी।

नगर के संजय नगर ,सरोजनी चौक , पुराना बाजार ,थाना चौक, गांधी चौक ,बजरंग चौक ,कृषि उपज मंडी ,नया बाजार, इंदिरा नगर ,कारगिल चौक ,धोबनी तालाब ,शंकर नगर ,सूर्य नमस्कार चौक में पंडाल तैयार हो चुके है।समिति के सदस्य गण नवरात्रि की तैयारी में पूरे उत्साह के साथ जुटे हुए है। वहीं नगर के खेल मेला मैदान में आकर्षक झूले, मीना बाजार आदि की तैयारी जारी है।साथ ही दशहरा उत्सव समिति द्वारा खेल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम व दशहरा मनाने की तैयारी जारी है।

No comments