छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप महासमुंद:- महासमुंद में सोमवार को छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज की कुलदेवी जगतजननी माँ कन्हाई परमेश्वरी के दरबार म...
मुकेश कश्यप महासमुंद:- महासमुंद में सोमवार को छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज की कुलदेवी जगतजननी माँ कन्हाई परमेश्वरी के दरबार में आस्था की ज्योति के साथ शारदीय नवरात्रि उत्सव का आगाज हो गया है। शक्ति की उपासना के महापर्व के शुभ अवसर पर सोमवार को शुभमुहूर्त में सामाजिक जनो की उपस्थिति में आस्था की ज्योति प्रज्वलित करते हुए भव्य पूजा-आराधना कर समाज एवं आमजनों की खुशहाली की कामना की गई है। आज से प्रारम्भ हुए नवरात्रि पर्व में जसगीत की अविरल धारा की छटा से मनभावन वातावरण का निर्माण होगा।
No comments