छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज बालोद;- पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब वायरल है। जिले में एक शिक्षक की सरेराह पिटाई कर दी गई। वो एक युवती के साथ लिव-इन म...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
बालोद;- पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब वायरल है। जिले में एक शिक्षक की सरेराह पिटाई कर दी गई। वो एक युवती के साथ लिव-इन में रह रहा था। इसी बात से उस लड़की के माता-पिता नाराज थे। फिर जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने शिक्षक के दोनों हाथ बांध दिए। इसके बाद बीच रास्ते में जमकर पीटा है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, मरकाटोला स्कूल में बिहारीलाल खरे शिक्षक के रूप में पदस्थ है। उसका इलाके के किसी युवती से प्रेम प्रसंग था। जिसके चलते वो युवती के साथ ही कई दिनों से रह रहा था। इधर, युवती के मां-बाप इस बात से नाराज थे और कई बार शिक्षक का विरोध कर चुके थे।
वहीं 9 सितंबर को शिक्षक किसी काम से बाहर जा रहा था। उसी दौरान युवती के माता-पिता मौके पर पहुंच गए। उनके साथ गांव के लोग भी थे। इसके बाद उन्होंने शिक्षक को रास्ते में ही रोक दिया और पीटने लगे। युवती के मां-बाप का आरोप है कि टीचर बहलाृ-फुसलाकर ले गया है और अपने साथ रखा हुआ है। घटना के वक्त युवती के माता-पिता ने कई दफा टीचर से पूछा भी कि उसने लड़की को कहां रखा है। मगर टीचर ने साफ कह दिया कि उसे पता नहीं, शिक्षक ने कहा कि आप लोगों को जो करना हो वो कर लो। मैं लड़की के बारे में कुछ नहीं बताऊंगा। वहीं घटना के 3 दिन बाद मामले का वीडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आया है। इस मामले में ये भी पता चला है कि शिक्षक का परिवार पुसावड़ गांव में रहता है। युवती के परिजनों ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही है।
संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)
मो. 9425230709
No comments