Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

स्काउट गाइड तृतीय सोपान परीक्षण एवं प्रशिक्षण शिविर उपरांत समीक्षा बैठक का आयोजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप @कुरुद:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ धमतरी द्वारा बृजेश बाजपेई जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप @कुरुद:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ धमतरी द्वारा बृजेश बाजपेई जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त के निर्देशन, आलोक जाधव जिला मुख्य आयुक्त के मार्गदर्शन एवं डी के साहू जिला सचिव के नेतृत्व में समीक्षा बैठक का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम विनोद पांडे जिलाध्यक्ष जिला संघ धमतरी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश प्रार्थना से किया गया। तत्पश्चात डी के साहू जिला सचिव के द्वारा बैठक की कार्यवाही की योजना पर प्रकाश डालते हुए संपन्न किए गए तृतीय सोपान परीक्षण एवं प्रशिक्षण शिविर हेतु प्रतिवेदन आमंत्रित कर समीक्षा बैठक की शुरूआत की गयी। सर्वप्रथम विकासखंड नगरी से शिविर संचालक राजेश तिवारी ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 

उन्होंने कहा कि तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शासकीय हाई स्कूल घठुला में किया गया जिनमें द्वितीय सोपान के 141 व तृतीय सोपान के 56 बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, ग्राम पंचायत एवं स्थानीय संघ नगरी के समस्त पदाधिकारीयों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर विकासखंड के उत्कृष्ठ स्काउट गाइड रोवर रेंजर, स्काउटर-गाइडर को भी सम्मानित किया गया । मोहित बंनपेला विकासखंड सचिव धमतरी ने अपने प्रतिवेदन में कहा कि विकासखंड धमतरी से द्वितीय सोपान में 226 व तृतीय सोपान में 65 बच्चेबच्चों ने शिविर में हिस्सा लिया। शिविर का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुर्ला में आयोजित किया गया शिविर में संस्था के प्राचार्य समस्त स्टाफ समस्त ग्रामवासी एवं स्थानीय संघ व जिला संघ के सदस्यों का भरपूर योगदान में प्राप्त हुआ। मानसिंग कपूर विकासखंड सचिव मगरलोड ने अपने प्रतिवेदन में कहा कि विकासखंड मगरलोड में तृतीय सोपान का आयोजन ग्राम पंचायत सरगी के ग्रामवासियों के सहयोग एवं स्थानीय संघ के पदाधिकारियों के विशेष सहयोग से निशुल्क संपन्न कराया गया। 

शिविर में तृतीय सोपान के 139 स्काउट गाइड के बच्चों ने हिस्सा लिया। 

डी के साहू जिला सचिव के द्वारा सभी शिविर संचालकों को भविष्य में आयोजित होने वाले शिवरों के लिए प्रवेश पाठ्यक्रम, नॉटिंग, लेसिंग, पट्टी, स्ट्रेचर बैजेस पर जोर देने हेतु निर्देश दिया गया। विनोद पांडे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा प्रत्येक शिविर से हमें कुछ ना कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होता है। स्काउटिंग हमें मितव्ययी होना, प्रकृति प्रेमी होना, शासकीय संपत्ति की रक्षा करने में सहायक होना सिखाता है। स्काउटिंग में दूसरों की सहायता करना, ईश्वर के प्रति आस्था, विश़्वसनीय, विनम्र, वफादार होने जैसे तमाम चारित्रिक निर्माण की विशेषताओं को बल देते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास प्रति सजग होने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग का एकमात्र ध्येय है सुनागरिक तैयार कर समाज को मजबूती प्रदान कर सक्षम राष्ट्र का निर्माण करना। 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की यह संस्था पूर्ण रूप से निस्वार्थ सेवा भाव से समाज की विभिन्न आयामों , कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों को वास्तविक रूप से धरातल पर अवसर प्रदान करता है। जिससे वह एक सच्चे सामाजिक नागरिक के रूप में अपने निर्माण के साथ-साथ दूसरों की सहायता करने में अपने आप को सक्षम पाता है। सभी शिविर संचालकों को शिविर की सफलता की बधाई देते हुए विभिन्न जानकारियों के साथ शिविर के आयोजन एवं सफल बनाने के महत्वपूर्ण टिप्स प्रधान किये।बैठक में हनुमान वर्मा कोषाध्यक्ष, रमेश देवांगन वरिष्ठ लेखापाल, सोनवानी मिशन प्रशासक, टिकेश्वर पांडे सह सचिव, जीवन लाल साहू, शशि बंछोर जिला प्रशिक्षण आयुक्त, नेमलाल गंगेले डीओसी स्काउट, भारत लाल साहू वरिष्ठ स्काउटर एवं सलाहकार, मोहित बनपेला सचिव धमतरी, मानसिंग कपूर सचिव मगरलोड, दूधेश्वर साहू सचिव नगरी, राजेश तिवारी, सोहन लाल साहू, हेमंत जांगड़े, गायत्री बोदले, जे रामकरण, गणेश्वर साहू, योगेंद्र कुमार साहू, रोमेश्वर यदु अमित कंवर आदि उपस्थित रहे।

No comments