छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- छत्तीसगढ़ के हर गांवों में छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक का जोर है। राज्य सरकार के आदेशानुसार 6 अक्टूबर से ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप कुरूद:- छत्तीसगढ़ के हर गांवों में छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक का जोर है। राज्य सरकार के आदेशानुसार 6 अक्टूबर से इस आयोजन की शुरुआत हर गांव जोन, ब्लाक जिला में आयोजन किया जा रहा है। कुरूद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोंगरा, कातलबोड़, सिंधौरीकला, कुहकुहा में भव्य छत्तीसगढ़ी ओलंपिक आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर ने शिरकत की।
अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने और लोगों में खेल के प्रति जागरूकता लाने के लिए किए गए इस आयोजन से ग्रामीण अंचलों का खेल अब गांवों से निकलकर शहरों तक पहुंचेगा। इसकी शुरुआत राजीव युवा मितान क्लब स्तर से हो रही है। इसके बाद जोन स्तर, फिर विकासखंड, नगरीय क्लस्टर स्तर, जिला, संभाग और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
श्रीमति तारिणी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों का विशेष महत्व है। पिछले कुछ वर्षों में इन खेलों को लोग भूलते जा रहे थे। खेलों को आने वाली पीढ़ी से अवगत कराने के लिए छत्तीसगढ़ियां ओलंपिक खेलों की शुरूआत की गई है। छत्तीसगढ़ के ये खेल मनोरंजक होने के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक हैं। उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई भी दी।कार्यक्रम में उपस्थिति रहे ग्राम मोंगरा सरपंच आमनी नागेश्वर साहू, कुहकुहा सरपंच रूपेश निर्मलकर, कातलबोड़ सरपंच सुनीता मोतीलाल साहू, कामराय साहू, भीखम यादव, तारेंद्र साहू, लक्षु निर्मलकर, काशीराम, खेलन, तीरथ, बालमुकुंद, केवल साहू, रामेश्वर साहू, शेखन साहू, रिखीराम, गुलशन यादव, बीरेंद्र कंवर, नरेश पटेल, चंद्रभूषण पटेल, केतन साहू, हीरा साहू, सुशीला साहू, नीलू ढीमर, हेमराज विश्वकर्मा, सोहन साहू, दिवाकर सेन, मेवा राम,गोपाल, छबीराम साहू, रामनाथ साहू, नदु साहू, मनेश साहू कनक साहू, कृष्णा साहू, पवन साहू, भरत साहू, रोहित साहू, वेद साहू, पुष्पा साहू, गिरधर साहू चित्रकला विश्वकर्मा, डिगेश्वरी साहू, नूतन साहू, कुमारी साहू, खेमीना साहू, हेमलता सेन, वीणा साहू, थानेद्र साहू, तिलेश्वर साहू, हेमनाथ साहू, दीपक साहू, लिकेश् यादव, सुरेंद् साहू, टीकू यादव, नेतु साहू, त्रिलोक साहू, शेष नारायण सेन सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
No comments