Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक विलुप्त होती परंपरागत खेलों के लिए संजीवनी का काम करेगी - कविता योगेश बाबर

      सोरम में छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक का शुभारंभ हुआ  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@धमतरी:- राजीव युवा मितान क्लब सोरम के तत्वाधान में 36 ...

     सोरम में छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक का शुभारंभ हुआ

 छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@धमतरी:- राजीव युवा मितान क्लब सोरम के तत्वाधान में 36 छत्तीसगड़िया ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता योगेश बाबर ने किया इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती अनुपमा साहू सरपंच श्रीमती नंदनी साहू उपस्थित रही छत्तीसगढ़ महतारी एवं महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमति बाबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता की चर्चा पुरातन काल से चली आ रही है जो समय के साथ कुछ कुछ विलुप्त होती जा रही थी इसी के मद्देनज़र छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने विलुप्त होती संस्कृति व परंपरा को विश्व पटल पर लाने की योजना पर कार्य किया जिसके तहत स्थानीय त्योहारों में अवकाश प्रदान करना बोरे बासी को विश्व पटल पर पहचान दिलाना तथा स्थानीय त्योहारों के प्रति लोगों को जागरूक करना मुख्यमंत्री बघेल की प्राथमिकताओं में रही है।

इसी का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जोड़ने छत्तीसगढ़या ओलंपिक की शुरुआत की गई जिसकी परिकल्पना ख़ुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की है यह कार्यक्रम 6 अक्टूबर 2022 से 6 जनवरी 2023 तक चलेगा जिसमें एकलश्रेणीके चौदह प्रकार की पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है इस खेल के माध्यम से स्थानीय लोगों को मंच मिलेगा व खेल भावना का विकास होगा सभा को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया वह इस शानदार आयोजन के लिए राज़ीव युवा मितान क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

No comments