छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज नयापारा-राजिम :- शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर राजिम में अवसरिया परिवार समाज की कु...
नयापारा-राजिम :- शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर राजिम में अवसरिया परिवार समाज की कुलदेवी मां रातमाई कन्हाई परमेश्वरी जी की असीम अनुकम्पा से लेड़गी विश्राम के अंगना में ज्योत जंवारा कार्यक्रम रखा गया। महामाया पारा गरियाबंद रोड़ स्थित निवास राजिम में नवरात्रि के प्रथम दिवस से लेकर अंतिम दिवस तक परिवार व समाजजनों की उपस्थिति में विधिवत पूजन वंदन करते हुए ज्योत स्थापना व ज्योत प्रज्वलित किया गया व विधिधत पूजा-अर्चना हुई।
नवरात्रि के अंतिम दिन ज्योत-जंवारा का विसर्जन के लिए निकली,जिसमें बड़ी संख्या में समाज व स्थानीय लोग शामिल हुए। जसगीतों से सुसज्जित मधुर धुनों से नाचते गाते भक्तों ने विधिवत रूप में ज्योत-जंवारा का विसर्जन कर जनकल्याण व समाज के विकास की कामना की गई।
No comments