Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

मातर मड़ई हमारी लोक संस्कृति की धरोहर - कृष्णकांत साहू

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- ग्राम बानगर व मोंगरा मे धूमधाम से मातर मड़ई का उत्सव मनाया गया। विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू ने...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरुद:- ग्राम बानगर व मोंगरा मे धूमधाम से मातर मड़ई का उत्सव मनाया गया। विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू ने विधायक अजय चंद्राकर की ओर से भाई दूज व मातर मड़ई की बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण परिवेश मे मड़ई मातर से आपसी भाईचारा व शांति का संदेश मिलता है। ऐसे आयोजनों से ग्राम की ख्याति बढ़ती है। छतीसगढ़ की संस्कृति ओर पहचान है मड़ई मेला। इस दौरान जय बजरंग अखाडा समिति मोंगरा द्वारा शौर्य प्रदर्शन कर करतब दिखाया गया। कार्यक्रम में साँसद प्रतिनिधि मूलचंद साहू, मेवा राम साहू, महेंद्र साहू, चम्पू साहू, कल्याण साहू, ब्यास नारायण साहू, मनहरण साहू, नागेश साहू, रामगुलाम सेन, राजेंदे सेन, प्रभाकर सेन, डॉ.भेसज साहू, कमल नारायण, सरपंच निर्मला बाई साहू, मन्नू लाल साहू, चित्रजन साहू, सुनील यादव, अशोक यादव, चिता राम साहू, सुखी राम, कामराज साहू,नरसिंग दीवान, फिरता साहू, गणपत साहू, सोमन साहू, लक्ष्मणा साहू, मिळतीन साहू,चौबील साहू, अनुरद्ध साहू, कृपाल साहू, हिरदु सहित समस्त पंच गण एवं समस्त ग्रामीण गण उपस्थित थे।

No comments