Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

साहू समाज को आगे बढाने युवाओ को अपनी जिम्मेदारी पर जोर देना होगा - मनोज साहू

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- परिक्षेत्र साहू समाज बानगर व कर्मचारी प्रकोष्ठ तत्वाधान में पूरे परिक्षेत्र के 12 गांवो में क्रमशः ...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरुद:- परिक्षेत्र साहू समाज बानगर व कर्मचारी प्रकोष्ठ तत्वाधान में पूरे परिक्षेत्र के 12 गांवो में क्रमशः पदाधिकारियों एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ के साथियों के संयुक्त सहयोग से प्रत्येक गांव में जाकर सामाजिक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है ।इसी कड़ी में ग्राम कातलबोड में साहू समाज के युवाओं की सक्रियता के लिए युवा जागरूकता अभियान के तहत नशाबंदी, अंतर्जातीय विवाह एवं अन्य समाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ कर्मा की पूजन-अर्चना के पश्चात अध्यक्ष प्रेमचंद साहू व संरक्षक तेजन लाल साहू के सारगर्भित उद्बोधन के पश्चात प्रमुख वक्ताओं द्वारा सभा को संबोधित किया गया। जिसमें समाज में युवाओं की भूमिका पर वक्ता मनोज कुमार साहू शिक्षक मोंगरा द्वारा काफी विस्तृत , ओजस्वी ,विचार रखा गया गया । वर्तमान समय में युवाओं की स्थिति कैसा है और समाज में वास्तव में युवाओं की स्थिति किस प्रकार होनी चाहिए, युवा हमारे समाज के लिए क्या-क्या रचनात्मक कार्य कर सकते हैं ,उनको ऐसे टिप्स दिया गया सभी युवाओं ने उद्बोधन को सहारा और समाज में अपनी भूमिका स्वयं प्रेरित होकर समाज में अनेक रचनात्मक गतिविधि करने का निर्णय लिया ग्राम कातलबोड में मां कर्मा सेवा दल का भी गठन किया गया ।उस दल के माध्यम से सामाजिक हित का ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजना निर्माण कर समाज में युवाओं जिम्मेदारी दी गयी ।नशा नाश की जड़ है ,महत्व पूर्ण बिंदु पर वक्ता श्री खिलेश्वर साहू जी शिक्षक एवं वर्तमान समय मे अंतर जाति विवाह एवं धर्म परिवर्तन पर वक्ता श्री देवनारायण साहू जी एवं पिछड़ा वर्ग संवर्ग जागरूकता पर -वक्ताश्री लुकेश साहू शिक्षक द्वारा जन समूह को सम्बोधित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र कुमार साहू द्वारा उपरोक्त बिंदुओं पर गहनता से प्रकाश डालते हुए सभा को सम्बोधित किया गया। 

साहू समाज की ऐसी चिंतन शील सामाजिक संगोष्ठी की सराहना प्रत्येक ग्रामो में चल रहा है ,प्रत्येक ग्रामो में साहू समाज के 14 वर्ष से पूरे वृद्ध जनों महिला ,पुरुष की उपस्थिति संगोष्ठी अवधि 3 से 5 बजे तक अनिवार्य होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय सचिव कौशल साहू उपाध्यक्ष चुरामन लाल साहू, कमलेश साहू ,कोषाध्यक्ष लक्ष्मण साहू, जीवन लाल साहू ,कृष्ण कुमार साहू, मिलन साहू , हेमराज साहू ,मेवा राम साहू, उमेश साहू गोविंद साहू ,रामेश्वर साहू केवल राम, गुलाप राम साहू ,ईश्वर साहू ,प्रदीप साहू ,खिलेश्वर साहू कन्हैया लाल, गणेश साहू, लुकेश साहू ,शैलेन्द्र साहू, भुनेश्वर साहू ,कमलेश साहू गोधन साहू, कामराय साहू ,हरीश साहू ,लेखचन्द साहू अंत मे आभार मिलन साहू अध्यक्ष साहू समाज कातलबोड द्वारा किया गया ।

No comments