छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद। कठौली संकुल में शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं द्वारा TLM कबाड़ से जुगाड़ का प्रर्दशन प्राथमिक/माध्यमिक शाला धूमा मे...
कुरूद। कठौली संकुल में शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं द्वारा TLM कबाड़ से जुगाड़ का प्रर्दशन प्राथमिक/माध्यमिक शाला धूमा में आयोजन किया गया संकुल प्रभारी नरेन्द्र कुमार वर्मा ,संकुल समन्वयक दिनेश कुमार साहू ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में तीन प्राथमिक तीन माध्यमिक के शिक्षक एवं छात्र छत्राओं ने भाग लिए प्राथमिक विभाग में धूमा एवं मध्यमिक विभाग में मौरीकला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
श्रीमती तोषण साहू, श्रीमती दीपमाला शर्मा, पवन कुमार बाँसकर, गैदलाल मार्कण्डे, गजेन्द्र कुमार साहू, मिथलेश साहू, प्रदीप साहू, जोग राम, युगल किशोर, ऋतु राज, सुशीला बंजारे, जनकदुलारी, पी सी साहू, चंद्रकांत नगारची, लोमश साहू, रंजीता जगने, गुलायची साहू, गोपाल देवांगन, रेणुका चंद्राकर एवं समस्त छात्र छात्राओं द्वारा बहुत ही आकर्षक कबाड़ से जुगाड़ टी एल एम का प्रर्दशन किया गया।
संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)
मो. 9425230709
No comments