छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर नगर के उभरते कलाकार सन्नी शर्मा एवं ग्रुप का जगराता कार्यक्रम "...
मुकेश कश्यप कुरुद:- शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर नगर के उभरते कलाकार सन्नी शर्मा एवं ग्रुप का जगराता कार्यक्रम "एक शाम माँ के नाम नगर आराध्या देवी माँ चंडी मंदिर के प्रांगण में कल दिनांक 9 अक्टूबर रविवार को रात्रि 8 बजे से आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर सन्नी शर्मा जी व उनकी टीम के कलाकारों के द्वारा पारंपरिक लोकधुनों से सुसज्जित भक्तिमय मनभावन जसगीतों की सुमधुर प्रस्तुति होगी। इस कार्यक्रम में मंचीय गरिमा के रूप में नगर की मातृ शक्तियों का सम्मान होगा।
कार्यक्रम के आयोजक नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर के मार्गदर्शन में आयोजन समिति के सदस्य गण तैयारी में जुटे हुए है। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्यजनो सहित समस्त नगरवासियों को सादर आमंत्रित किया गया है।
No comments