Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरुद कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन

  छतीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप @कुरुद:- "आजादी की लड़ाई में गांधीजी की भूमिका एवं गांधी- दर्शन" विषय पर एक दिवसीय विचार गोष्ठी क...

 

छतीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप @कुरुद:- "आजादी की लड़ाई में गांधीजी की भूमिका एवं गांधी- दर्शन" विषय पर एक दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन गांधी जयंती अवसर पर संतगुरूघासीदास शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में किया गया।जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक़ - सहायक प्राध्यापक, छात्र -छात्राओं सहित रासेयों के स्वयंसेवकों उपस्थित रहें।

मुख्य वक्ता की आसंदी से डॉ. डी. के. राठौर नें कहा कि गांधी जी आजादी की लड़ाई के अग्रदूत एवं महानायक थे। सत्य एवं अहिंसा के माध्यम से देश को आजादी दिलाने का संकल्प कोई मामूली संकल्प नहीं था, ऐसा दृढ़ संकल्प कोई महात्मा ही कर सकता है। गाँधी केवल शब्दों से ही नही अपितु आचरण से महात्मा थें। 

हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आर के पाण्डे नें कहा कि सत्य अहिंसा अपरिग्रह एवं त्याग के सिद्धांतों का परिपालन करना ही गाँधी -दर्शन के मुख्य सिद्धांत है।हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ  प्रभात रंजन नें कहा कि हम सब सत्य ,अहिंसा एवं नीति के मार्ग पर चलें गांधी जी के जीवन से हमें  यही प्रेरणा मिलती है। भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष एम. एस साहू ने - संयम एवं स्वावलम्बन का महत्व छात्रों को बताया एवं इसका पालन करने को कहा, प्राणी शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एच. एन. टण्डन नें कहा कि गांधी- साहित्य का अध्ययन एवं उनका आध्यात्मिक विश्लेषण करके ही गांधी दर्शन को अच्छे से समझा जा सकता है, किसी भी महापुरुष को करीब से जानना है तो उनके जीवन से जुड़ी श्रेष्ठ किताबें पढ़ें। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी द्वय रेणु पाटले एवं विजय कुमार नें किया, कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. ओ. पी. चंद्राकर के मार्गदर्शन में किया गया l

No comments