छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@धमतरी:- करवा चौथ व्रत महापर्व के उपलक्ष्य में जिला महिला कांग्रेस धमतरी द्वारा राजीव भवन में करवा चौथ के ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप@धमतरी:- करवा चौथ व्रत महापर्व के उपलक्ष्य में जिला महिला कांग्रेस धमतरी द्वारा राजीव भवन में करवा चौथ के अवसर पर हुआ विशेष पूजन किया गया। इस दौरान धमतरी के विभिन्न वार्डो की महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सूर्यप्रभा चेट्टियार ने बताया भारतीय संस्कृति अनुसार महिलाओं के द्वारा पारंपरिक रंगोली मंडकर पीढ़े पर गोरी गणेश, कलश, तुलसी मता एवम करवा माता की षोडशोपचार विधि के साथ जोत जलाकर स्थापना किया गया एवम पूजन, कथा वाचन करके पारंपरिक लोक गीत गाते हुए सभी व्रत की महिलाओं द्वारा सात प्रदक्षिणा लगाए गए।जिसमे कोई आडंबर,कोई दिखवा नही था घर जैसे माहोल में विधि विधान के साथ सामूहिक पूजा संपन्न करके व्रती माताओं बहनों में अति उत्साह था।
जिला महिला कांग्रेस के द्वारा प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमे करवा थाली सजाओ में प्रथम नीलु पवार,द्वितीय ज्योति शर्मा तृतीय तुकेश्वरी साहू को मिला।" सोलह श्रृंगार में प्रथम साक्षी राजपूत द्वितीय कविता लोकेश निर्मलकर,तृतीय ज्योति वैष्णव रही। उपस्थित सभी महिलाओं को सूर्यप्रभा चेट्टियार ने सोलह श्रृंगार हल्दी कुमकुम बाटा। अंत में महिलाओं द्वारा डांडिया नृत्य किया गया।इस भव्य कार्यक्रम मे ममता शर्मा,शास्त्री सोनवानी,विभा शर्मा (जिला महिला महामंत्री )नीलू पवार जिला शहर प्रवक्ता,गनेश कमड़े सचिव का विशेष सहयोग रहा।जिला पंचायत सदस्य एवं वन सभापति कविता बाबर ने भी अपनी उपस्थिति दी। करुणा साहू, निकिता साहू,ज्योति वैष्णव,पूर्णिमा साहू, प्रवीणा डोंगरे, उमा यादव, हीना महाजन,भूपेश्वरी रजक, तुकेश्वरी साहू, ममता साहू एवम अन्य महिलाओ ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
No comments