छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद :- छत्तीसगढ़ के कुरुद विधानसभा के कद्दावर काँग्रेसी नेता कृषि मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर को पुनः उनकी ...
मुकेश कश्यप कुरुद :- छत्तीसगढ़ के कुरुद विधानसभा के कद्दावर काँग्रेसी नेता कृषि मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर को पुनः उनकी सक्रियता व राजनीतिक अनुभव छमता का परिणाम मिला है। उन्हें हिमांचल प्रदेश के मंडी जिले के सेराज विधानसभा का पर्यवेक्षक बनाया गया है। इससे पूर्व में भी उन्हे मोहबा (उत्तरप्रदेश)रोहनिया वाराणसी (उत्तरप्रदेश) व खैरागढ़ (छत्तीसगढ़) का पर्यवेक्षक बनाया जा चुका है, जहाँ उन्होंने अपनी कर्तव्यनिष्ठता व कड़ी मेहनत से पार्टी को सफलता तक ले जाने का प्रयास किया था। लोगो की माने तो वर्तमान समय में श्री नीलम कुरुद विधानसभा में सबसे मजबूत काँग्रेसी बनकर उभर रहे है। पूरे जिले मे उनकी मेहनत व लग्न के सभी कायल है।
उनकी इस उपलब्धि पर समस्त काँग्रेस जनो व शुभ चिंतको ने हर्ष जताया है।
No comments