छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@धमतरी:- इस समय पूरे छत्तीसगढ़ में शहरों से लेकर गांव तक छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद की धूम मची हुई है, जिस...
मुकेश कश्यप@धमतरी:- इस समय पूरे छत्तीसगढ़ में शहरों से लेकर गांव तक छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद की धूम मची हुई है, जिसमें बच्चे, महिलाए एवं पुरुष सभी वर्गो के खिलाड़ी बड़े उत्साह पूर्वक छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेल कूद का आनंद उठा रहे है। धमतरी विकासखंड के ग्राम गुजरा में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूदका आयोजन हुआ।
जिसमें गुजरा जोन के अंतर्गत ग्राम...
डोमा, जुनवानी, दरगाहन, पिपरछेड़, कुरमातराई, पुरी एवं गुजरा इस प्रकार से 8 गांव के खिलाड़ियों ने खेलकूद में उत्साह पूर्वक भाग लिए और अपने खेलकूद के माध्यम से अपने कला और हुनर का प्रदर्शन किया। ग्राम गुजरा के जोन स्तरीय छत्तीसगढ़ि या ओलंपिक खेलकूद की तैयारी एवं व्यवस्था राजीव राजीव युवा मितान क्लब के सभी पंचायत के सरपंच सचिव एवं मिता न क्लब की अध्यक्ष पदाधिकारियों नेअच्छी तरीके से नि भाई प्रतिभागी खिलाड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था की हुई थी।
खेलकूद का शुभारंभ पर उपस्थित सभापति गोविंद साहू, जन पद सदस्य राजू साहू, अमरदीप साहू, दयाराम साहू, एवं सरपंचों, सचिव मितान क्लब केअध्यक्ष पदाधिकारियों सभी पी.टी.आई.शिक्षको एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में पूजा अर्चना एवं राज्य गीत गा कर संपन्न की गई।
छत्तीसगढ़ी परंपरिक खेलकूद में खासकर महिलाओं की उपस्थिति पूरे उत्साह जोश के साथ रही सभी खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लिए रस्सा खींच, कबड्डी, फुगड़ी, खो खो, सामूहिक एवं एकल खेलों में जबरदस्त उत्साह पूरे आठ गांव से आए प्रतिभागी महिला पुरुष युवा खेल का आनंद मजा ले रहे थे जिससे गांव में पूरे दिन मेला स माहौल रहा।
अतिथियों का भी कार्यक्रम में आगमन हुआ मुख्य अतिथि श्री गुरुमुख सिंह होरा उपस्थित हुए उद्बोधन में श्री भूपेश सरकार की पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलकूद आयोजन हो रहा है इससे हमारे छ.ग. की विलुप्त होती खेलकूद को जीवित एवं संरक्षित कर रही है राजीव युवा मितान क्लब के सभी पदाधिकारीयो, सभी भाग लेने वाले खिलाड़ियों को कार्यक्रम निष्पादन, संचालन को बधाई श्री गोविंद साहू जिला पंचायत, श्रीमती दमयंती साहू, जनपद राजू साहू, अमरदीप साहू,जनपद सदस्य श्रीमती वर्षा गुलशन साहू, आनंद पवार, वर्षा साहू,सरपंच गण श्रीमती शांति देवी ध्रुव, संतोष हिरवानी, रितेश नागारची, दुर्गा नेताम, कमलेश ध्रुव, लक्ष्मी बंजारे, पवन कुमार साहू,श्री अमर सिंह पटेल, जोन प्रभारी, हेमंत मगर, जोन सचिव गजेंद्र सिंह ध्रुव, वियाम श्रीमती शिक्षक रेखा साहू,रीवेंद्र पुरी गोस्वामी, ग्राम पटेल नंदलाल साहू, राजाराम साहू, गुहरी, बालमुकुंद एवं बड़ी संख्या में आसपास गणमान्य ग्राम वासी उपस्थित थे।
No comments