Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

भैंसमुंडी में तीन दिवसीय नाट्य प्रतियोगिता का हुआ समापन

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद। तीन दिवसीय नाट्य कला प्रतियोगिता ग्राम इंदिरा चौक रामनगर भैंसमुंडी में 7 अक्टूबर 2022 से 9 अक्टूबर 2022 तक संपन्...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरूद। तीन दिवसीय नाट्य कला प्रतियोगिता ग्राम इंदिरा चौक रामनगर भैंसमुंडी में 7 अक्टूबर 2022 से 9 अक्टूबर 2022 तक संपन्न हुआ। जिसमें प्रथम स्थान श्री राम लीला एवं बाल नाट्य मंडली खैरा (कुरूद) द्वितीय स्थान आदर्श बाल नाट्य कला मंडली दर्री खरेंगा तथा तृतीय स्थान बाल समाज लीला मंडली ग्राम चोरभट्टी ने प्राप्त किया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री तपन चंद्राकर जी नगर पंचायत अध्यक्ष कुरूद, श्रीमती ज्योति भानु चंद्राकर जी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कुरूद एवं श्री नीलम चंद्राकर जी अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बोर्ड उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जान सिंग यादव जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद उपस्थित रहे, चूंकि नाट्य कला विलुप्त होने के कगार पर है जिन्हें पुन:स्थापित बनाए रखने का प्रयास किया गया। 

समस्त ग्रामवासी इस कार्यक्रम का भरपूर लाभ लिए इस कार्यक्रम में समस्त रामनगर भैंसमुंडी एवं समस्त ग्रामवासी भैंसमुंडी का सहयोग रहा दर्शक दीर्घा के लिए रात्रि में प्रतिदिन चाय का व्यवस्था किया गया था। अंतिम दिवस शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर खीर का प्रसाद वितरण गया नाटक प्रतियोगिता संचालन समिति इस प्रकार से हैं अध्यक्ष सेवक राम यादव, उपाध्यक्ष युवराज साहू, कोषाध्यक्ष मान सिंगसाहू ,सचिव अणेश निषाद, सहसचिव प्रेमचंद साहू, संरक्षक यशवंत निषाद, विश्राम साहू सलाहकार हरिशंकर साहू, रामबरन साहू, ओम प्रकाश यादव, लखन लाल साहू, जान सिंग यादव, उमराव निषाद शिक्षक, सेवक राम साहू शिक्षक, आयोजक रामनगर मंडी एवं न्यू सृजन नाट्य मंडली भैंसमुंडी थे। साथ ही समस्त ग्रामवासी भैंसमुंडी का विशेष सहयोग रहा एवं युवा मितान क्लब का विशेष योगदान रहा।

      संपादक

प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)

मो. 9425230709

No comments