Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

विकासखण्ड स्रोत समन्वयक कार्यालय समग्र शिक्षा में दिव्यांग बच्चो हेतु आंकलन शिविर का आयोजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- विकासखण्ड स्रोत समन्वयक कार्या लय समग्र शिक्षा में दिव्यांग बच्चो हेतु आंकलन शिविर का आयोजन किया...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरुद:- विकासखण्ड स्रोत समन्वयक कार्या लय समग्र शिक्षा में दिव्यांग बच्चो हेतु आंकलन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के सहयोग से कक्षा 1 से कक्षा 12 वी तक के दिव्यांग बच्चो का शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया जाना, आवश्यक सहायक उपकरण हेतु चिन्हाकन किया जाना था जिन बच्चो को सर्जरी अथवा उपचार की आवश्यकता है उन्हें चिंहक़ीनत किया गया।

विकासखण्ड स्रोत समन्वयक राजेश पाण्डेय ने बताया कि समावेशी शिक्षा अंतर्गत समग्र शिक्षा कार्यालय के आदेशानुसार प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी ब्लॉक मुख्यालय बीआरसीसी कार्यालय भवन में दिव्यांगन बच्चो हेतु आंकलन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मानसिक तथा बहु विकलांग 48,दृष्टि बाधित 36,अस्थि बाधित 26, श्रवण एवं मूक बाधिर 45 कुल 155 बच्चे तथा उनके पालक शिक्षक सहित सहित 320 लोगो की सक्रिय सहभागिता रही विकासखण्ड के कुल 155 दिव्यांग बच्चो का डॉक्टर की टीम द्वारा निशुल्क जांच किया गया।

जिसमे बच्चो को आवश्यक सहायक उपकरण, सर्जरी तथा प्रमाण पत्र हेतु चिंहक़ीनत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. जे पी दीवान, डॉ.डी यस देव, डॉ.राजेश सूर्यवंशी,डॉ. नरेश कामड़े विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरपी उत्तम साहू,बासन्ती साहू,शमा रिजवाना, महेंद्र साहू,हितेन्द्र मानिकपुरी, रितेश पटेल, नरेंद्र साहू,भावेश चन्द्रवँशी,रूपन साहू, लालित्य ध्रुव,एन. आर.साहू, जे.के.साहू, विशेन्द्र तिवारी तथा संकुल समन्वयक उपस्थित थे।

No comments