छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- कबाड से जुगाड योजना के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप@कुरुद:- कबाड से जुगाड योजना के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चरमुडिया में किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जानसिंग यादव, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद व विशिष्ट अतिथि मनीष साहू, सभापति नगर पंचायत कुरूद एवं एफ एम कोया विकासखंड शिक्षाधिकारी कुरूद थे। भाषा एवं गणित टी एल एम के उत्कृष्ट माडल के प्रदर्शनी में 40 संकुल के विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने शिक्षण सामाग्री बनाकर प्रदर्शन किया था। विकासखंड स्तर पर आयोजित मेले में शिक्षकों के द्रारा बनाये माडल का अतिथियों के द्रारा अवलोकन किया गया। इस अवसर पर सभापति मनीष साहू ने कहा कि इस तरह के भाषा व गणित पर अाधारित कबाड से जुगाड द्रारा निर्मित शैक्षणिक सामाग्रियो से छात्र- छात्राओं को समझने व हल करने में आसानी होगी। उपाध्यक्ष जानसिंग यादव ने कहा कि इस तरह के अभियान से छात्रों में गणित व विज्ञान के प्रति रूचि बढेगी। ब्लाक स्तर पर आयोजित हिन्दी टी एल एम के उत्कृष्ट प्रदर्शन में प्राथमिक शाला अछोटी संकुल अंटग के शिक्षक थनेंद्र साहू ने प्रथम स्थान व प्राथमिक शाला बगदेही संकुल बगदेही के शिक्षक अवध राम यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार गणित टी एल एम के उत्कृष्ट माडल में नवीन प्राथमिक शाला डांडेसरा संकुल कन्हारपुरी के शिक्षक बृजभूषण लाल एवं प्राथमिक शाला कुम्हारी संकुल भैसबोड के शिक्षक डोमेन्द्र कुमार देवांगन का माडल द्वितीय स्थान पर रहा। समस्त संकुल के शिक्षको व प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षको को प्रस्तति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनोज कुमार साहू व आभार प्रदर्शन करते हूये विकासखंड शिक्षाधिकारी एफ एम कोया ने समस्त संकुल के शिक्षकों को भाषा व गणित के उत्कृष्ट माडल के निर्माण व प्रदर्शन पर बधाइयाँ एवं धन्यवाद दिया। समारोह में पी एल सी सदस्य कौशर जान, व्याख्याता जे के साहू, रामकृष्ण सिन्हा एवं विभिन्न स्कूलों के शिक्षक व शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।
No comments