Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम परखंदा में 25 लाख का शेड निर्माण की घोषणा

  बचपन में जो सीखते हैं वो जीवनभर काम आता है - नीलम चन्द्राकर, छत्तीसगढ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद :- ग्राम परखंदा में 2 दिवसीय 26 - 27 नव...

 

बचपन में जो सीखते हैं वो जीवनभर काम आता है - नीलम चन्द्राकर,

छत्तीसगढ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूद:- ग्राम परखंदा में 2 दिवसीय 26 - 27 नवंबर 2023 को जूनियर राज्य स्तरीय नेट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया, जिसके समापन समारोह के मुख्यातिथि के रूप में शिरकत किए कृषि उपज मंडी समिति कुरूद अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर मुख्यातिथि नीलम चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम परखंदा में बहुत अच्छे अच्छे खिलाड़ी उभर के निकले चाहे वो नेट बॉल हो या बालीबाल या फिर कब्बड़ी , कुरूद क्षेत्र का यह पहला गांव है जहा बड़े बड़े खेलो का आयोजन होता है आसपास के खिलाड़ी तो आते ही है लेकिन छग के कोने कोने से यहां खेलने आते है।

बच्चे ही सही मायने में भावी राष्ट्र निर्माता हैं। उनका लालन पालन, शिक्षा दीक्षा बड़े ही ध्यान पूर्वक करना चाहिये । बचपन में जो सीखते हैं वो जीवनभर काम आता है !! प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक शुरू किया। इसके माध्यम से बच्चे महिलाएं व पुरूष सभी वर्ग के लोग इस खेल में शामिल हुए, मुख्यमंत्री खेल विकास में लगातार कार्य कर रहे हैं।

आगे नीलम ने अपने संबोधन में कहा कि पराजित खिलाड़ी निराश ना हो मेहनत करें सफलता जरूर मिलेगी,, प्रयास करते रहें,, मुख्यमंत्री श्री भूपेंश बघेल हमारे विलुप्त हुए पारंपरिक खेलों को जीवित करते हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन पूरे प्रदेश स्तर पर कराया है। जिसमें सभी वर्ग के लोग हमारे पारंपरिक खेलों का आनंद उठाया, नीलम ने सभी विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं व बधाई भी दिए। 

           इस अवसर पर ब्लाक महामंत्री चन्द्रप्रकाश देवांगन , सरपंच शत्रुहन बारले, सुमेरी साहू, देवेंद्र साहू, डॉ. चम्पेश्वर सोनकर, नरोत्तम साहू, भारत पाडे, रुक्मणी साहू , भेंमा साहू ,योगेश निर्मलकर, (खेल टीचर ) गोपाल साहू, खिलेश साहू, उमेश साहू, कमलेश निर्मलकर, अजय साहू, नरेंद्र डीडी, दुष्यंत डीडी, हिमेंद साहू, लिकेश साहू, रमेश साहू, केवल निर्मलकर, नरेंद साहू, टोमन पाडे, एवं अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे। 

No comments