Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

नीलम चन्द्राकर ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- विधानसभा क्षेत्र के समीप ग्राम कातलबोड़ में अनेकों विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया ,, कृषि मं...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूद:- विधानसभा क्षेत्र के समीप ग्राम कातलबोड़ में अनेकों विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया ,, कृषि मंडी कुरूद के अंतर्गत खाद्य गोदाम और सह कार्यलय के लिए 25.58 लाख एवं जिला पंचायत धमतरी के 15वें वित्त के तहत शीतला मंदिर प्रवेश द्वार के लिए 1.50 लाख रुपए के काम का भूमिपूजन किया गया।

               कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत किए क्षेत्र के कांग्रेस नेता कृषि उपज मंडी समिति कुरूद के अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर कार्यक्रम के अध्यक्षता किए जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर 

               मुख्यातिथि नीलम चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रदेश की लगभग 80 प्रतिशत किसानों के हित को ध्यान में रखकर काम कर रही है। राज्य सरकार एक लाख करोड़ रुपए के बजट में से लगभग 26 हजार करोड़ रुपए सीधे किसानों के खातों में डालने काम कर रहे हैं। हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों का अल्पकालीन कृषि ऋण माफ किया। राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से अनुदान सब्सिडी किसानों को प्रदान की जा रही है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है। 

               आगे नीलम ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के अमीर-गरीब सहित सभी लोगों को राशन प्रदान कर रही है। प्रदेश के कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए इस संकल्प को लेकर काम कर रही है। कोविड-19 जैसे मुश्किल दौर में भी राज्य सरकार जनता के साथ खड़ी रही।

                कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे रविंद्र साहू सभापति जनपद पंचायत कुरूद, आशीष शर्मा ब्लाक अध्यक्ष, प्रमोद साहू उपाध्यक्ष मंडी कुरूद, रामगुलाम पटेल, विकास साहू, कामराय साहू, नरसिंह ठाकुर, गोविंद साहू, हरीश साहू , नरपत साहू, ओ पी साहू, देवराय साहू , टिकेश्वर साहू, तोष साहू, भागीरथी साहू , तोमन साहू, सेवक राम साहू, रामप्रसाद साहू, प्यारी साहू, तपन चन्द्राकर , देवव्रत साहू , कुसुमलता साहू, चंद्रहास श्रीवास , इंद्रजीत दिगवा , पंचगण खुशबू साहू, कंचन नागरची , किशन साहू, रमेश साहू, संतोष साहू, देवसिंग, बसंत, पूर्णिमा, रूखमणी , शांति, केवरा, तामेश्वरी, विमला, टूलेंद्र साहू रोजगार सहायक , चंद्रहास पटेल, शेखन साहू, एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

No comments