छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@धमतरी:- ग्राम खम्हरिया में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मडाई मेला समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप@धमतरी:- ग्राम खम्हरिया में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मडाई मेला समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अतिथि जिला पंचायत वन सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर उपस्थित हुई उन्होंने वहाँ पर उपस्थित समस्त ग्रामवासियों एवं आस पास के गाँव से आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए दीपावली पर्व एवं देव उठनी एकादशी की हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि मातर मडाई में छत्तीसगढ़ की संस्कृति व परम्परा की झलक देखने को मिलती है जब से प्रदेश में छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनी है तब से छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परम्परा की विलुप्त होती परंपरा को भूपेश सरकार ने पुनर्जीवित करने का प्रयास किया है मेला मड़ई के माध्यम से ग्राम के समस्त देवी देवताओं की पूजा अर्चना की जाती है एवं फ़सल कटाई की प्रक्रिया शुरू होती है इस मौक़े पर दूर गए हमारे नाते रिश्तेदारों को आमंत्रित किया जाता है एवं उनसे भेंट करने का अवसर प्राप्त होता है ऐसे आयोजन होने से लोगों को एक दूसरे से मिलने का अवसर प्राप्त होने से आपसी भाईचारा एवं प्रेम बढ़ता है कार्यक्रम के इस अवसर पर विधायक रंजना साहू पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष रघुनन्दन साहू ग्राम पंचायत सरपंच रवि कुमार ध्रुव ,जनपद सदस्य ब्रजेश जगताप ,राकेश साहू , ज़िला पंचायत सदस्य दमयंती साहू ,डोमा सोसायटी अध्यक्ष उत्तम साहू एवं ग्राम विकास समिति के समस्त सदस्य ग्राम पंचायत के पंच एवं बड़ी संख्या में आस पास के ग्रामों से आए हुए ग्रामवासी उपस्थित रहे।
No comments