छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@दुर्ग:- पढ़ई तुहर द्वार के अंतर्गत पोस्ट कोविड बच्चों के व्यक्तित्व विकास हेतु एवं जिला शिक्षा अधिकारी दुर्...
मुकेश कश्यप@दुर्ग:- पढ़ई तुहर द्वार के अंतर्गत पोस्ट कोविड बच्चों के व्यक्तित्व विकास हेतु एवं जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग के आदेश के परिपालन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुम्हारी में किया गया | सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत कोविड पीरियड 2020-21 में मोहल्ला क्लास खपरी में निशुल्क शिक्षा दान करने वाले शिक्षामित्रों सपना कोसरे, सविता कोसरे, युवराज खरे को सर्टिफिकेट व मेडल से आत्मीय सम्मान कर किया गया।
तत्पश्चात निर्धारित अन्य गतिविधियां जैसे- निबंध, तत्कालिक भाषण, चित्रकला, खेल( पिट्ठूल्, रससा कसी, फुगडी), मौखिक स्पीड, गणित विज्ञान ओलंपियाड आदि काआयोजन किया गय। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में क्विज का आयोजन कर आज के कार्यक्रम का समापन किया गया।
आज के कार्यक्रम में वर्तमान प्रधानपाठक पारसमणि चंद्राकर, सर्व स्टाफ( श्रीमति ए.के.कश्यप, श्रीमति आर.दे वांगन्, एस.श्री वास्तव, श्रीमति के.पटेल, आर.के.ध्रुव, एस.के.धिवर, डोमार यादव)के साथ-साथ विशेष अतिथि भूतपूर्व प्रधान पाठक रामानंद राम, CAC मदन साहू जी और प्राथमिक शाला से लेखराम गेन्द्रे जी आदि शामिल रहे।
No comments