Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बगौद में सह खाद गोदाम और कार्यालय के भूमिपूजन में अतिथि के रूप में पधारे मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर

छत्तीसगढ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- कुरूद क्षेत्र के समीप ग्राम बगौद में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बगौद में सह खाद गोदाम औ...

छत्तीसगढ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूद:- कुरूद क्षेत्र के समीप ग्राम बगौद में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बगौद में सह खाद गोदाम और कार्यालय का भूमिपूजन हुआ।
             कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत किए कृषि उपज मंडी समिति कुरूद अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर , कार्यक्रम के अध्यक्षता किए ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुरूद अध्यक्ष आशीष शर्मा ,, अतिविशिष्ठ अतिथि के रूप में थे जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर।
           कार्यक्रम के मुख्यातिथि नीलम ने अपने उद्बोधन में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से किसानों को अनेक योजनाओं के तहत सुविधाएं प्रदान हो रही है। प्रत्येक ग्रामों में निरन्तर विकास की गंगा बह रही है भूपेश सरकार का आभार व्यक्त करता हूं। किसान,मजदूर,युवाओं, महिलाओं सहित हर वर्ग के विकास छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है।
       आगे नीलम चन्द्राकर ने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग की जनता के लिये कार्य कर रही है, भूपेश बघेल की सरकार विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनता के जेबों में पैसा डालने का काम कर रही है। चाहे व राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत हो, राजीव गांधी मजदूर न्याय योजना तथा गोधन न्याय योजनांतर्गत हो सीधे किसानों के जेब में पैसा दे रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लगातार तीन वर्षो से 25 सौ रूपये प्रति क्विंटल धान की खरीदी की गयी, इस वर्ष 26 सौ 40 रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जावेगी।
                कार्यक्रम में विशिष्ठ अथिति के रूप में उपस्थित रहे जानसिंग यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, देवेंद्र चन्द्राकर जिला महामंत्री, चंद्रकला कोसले जनपद सदस्य, मीनाक्षी साहू सरपंच, पुष्पा चन्द्राकर सरपंच, मनीष चन्द्राकर उपसरपंच, शेषणारायण तिवारी, कृष्णालाल साहू, रिशन साहू, हेमलाल साहू, नरेश तारक, माधव साहू, पुनीत साहू, गोपाल पाल, चिंतापाल, अंजोरी साहू, रामाधीर ध्रुव, दीपमाला दीवान, रूपसिंग मधुर, तरुण साहू, तिलेंद्र पाल एवं अन्य गणमान्य नागरिक और सहकारी समिति के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के कृषक उपस्थित थे।

No comments