Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़ ओलंपिक प्रतियोगिता का किया भव्य शुभारंभ - लक्ष्मीकांता साहू

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मगरलोड़।  खंड स्तरीय प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ के अवसर पर मुख्यअतिथि श्रीमती लक्ष्मीकांता हेमंत साहू छाया विधायक कुरू...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मगरलोड़। खंड स्तरीय प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ के अवसर पर मुख्यअतिथि श्रीमती लक्ष्मीकांता हेमंत साहू छाया विधायक कुरू ने इस के लिए मुख्यमंत्री की भूरी भूरी प्रसंशा करते कहा विश्व में सबसे बड़ा खेल महोत्सव ओलंपिक है उसी तरह ग्रामीण प्रतिभाओं को उचित मंच देने के लिए छत्तीसगढ़ के लिए सबसे बड़ा मंच छत्तीसगढ़ ओलंपिक है, मानव जीवन के लिए जैसे पंचतत्व की महती आवश्यकता है उसी तरह इस जीवन रूपी शरीर को हृस्ट पुष्ट ऊर्जावान बनाए रखने के लिए योग व्यायाम व खेलकूद समय की मांग है। जो की आज की भागदौड़ तेज जीवन शैली में समय लोगो के पास होते हुए भी नही है। जिसे गहराई से आत्ममंथन चिंतन करते हुए हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीण व पारंपरिक खेल कूद को छत्तीसगढ़ ओलंपिक का नाम देकर ग्रामीण जन को संजीवनी बूटी प्रदान कर खेल कूद के प्रति जागरूक किया है। 

आगे श्रीमती लक्ष्मीकांता साहू ने कहा बचपन मनुष्य जीवन का सबसे सुनहरा अवसर होता है जिसे भुलाए नहीं जा सकता, जिसे तरो ताजा करने का काम भूपेश काका ने किया है, कर दिखाया है। इसके लिए मैं शासन प्रशासन व राजीव युवा मितान क्लब को धन्यवाद प्रेषित करती हू, अध्यक्षता कर रहे जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू ने समस्त खिलाड़ियों व क्षेत्र वासियों को बधाई प्रेषित किए विशिष्ट अतिथि गण जिला पं. सदस्य कुसुमलता तोषण साहू व जनपद सभापति गिरीश साहू ने अपने विचार रखे, इस अवसर विशेष रूप से हेमंत साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस धमतरी, चंद्रहास साहू अध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस, सरपंच हसदा जगदीश साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष निर्मलकर, नरोत्तम यदु, रेखा साहू, नवदीप साहू टेक लाल साहू,भारत साहू, काशी साहू, संतोष, रूपेश, मगरलोड ब्लाक के जनप्रतिनिधिगण गण व जनपद सीईओ, बीईओ, पंचायत सचिव गण, शिक्षक गण खेलकूद प्रतियोगिता के प्रतिभागी गण व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में शामिल हुए।

         संपादक

प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)

मो.  9425230709

No comments