Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

नवचयनित शिक्षकों ने रखी स्टाइपेंड मुक्त करने की मांग

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरूद:- नवचयनित शिक्षकों द्वारा कुरूद विधानसभा क्षेत्र कुरुद विधायक माननीय श्री अजय चंद्राकर जी को नए शि...

 छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरूद:- नवचयनित शिक्षकों द्वारा कुरूद विधानसभा क्षेत्र कुरुद विधायक माननीय श्री अजय चंद्राकर जी को नए शिक्षकों को मिलने वाले स्टाइपेंड के स्थान पर भर्ती सम्बन्धी राजपत्र में उल्लेखित वेतन प्रदान किए जाने हेतु ज्ञापन दिया गया।नवचयनित शिक्षको ने बताया कि 14580 शिक्षकों का भर्ती मार्च 2019 में जारी हुआ था जिसमें समस्त चयन प्रक्रिया 2019 के अंत तक हो गया था लेकिन भर्ती शुरू होने के बाद अंतिम पड़ाव में ही अधिकारियों द्वारा भर्ती राजपत्र नियम को दरकिनार करते हुए नए चयनित शिक्षक को 100 रुपए में 70 रुपए अर्थात 100% वेतन के स्थान पर अलग अलग तीन साल सिर्फ 70प्रतिशत, 80प्रतिशत, 90प्रतिशत वेतन देने का प्रावधान कर दिया गया. चयनित शिक्षक के कर्मचारी डाटा में इस स्टाइपेंड का उल्लेख नही है अपितु उसका मूल वेतन पूरा दिखाया जा रहा फिर भी मूल वेतन का 30% राशि को काट दिया जा रहा। 

चयनित शिक्षक साथी पूरे छत्तीसगढ़ में अलग अलग संभाग में सेवाएं दे रहे हैं भर्ती दो साल बाद होने के बाद परिवीक्षा अवधि के तीन वर्ष हो जाने से आर्थिक से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है,जबकि स्वास्थ्य विभाग में शुद्धि पत्र जारी कर कर्मचा रियों को स्टाइपेंड मुक्त किया गया जबकि शिक्षकों के लिए स्टाइपेंड तंत्र बनाया गया है। नवचयनित शिक्षक जब शतप्रतिशत अपना शैक्षिक सेवाएं दे रहे हैं तो वेतनमान भी शतप्रतिशत दिया जाना चाहिए।स्टाइपेंड मुक्त कर शतप्रतिशत वेतनमान मांग आवेदन में प्रमुखतः नागेश्वर साहू, धर्मेंद्र कुमार साहू, अमित कुमार एवम अन्य नव चयनित शिक्षक गण शामिल रहे ।

No comments