छत्तीसगढ कौशल न्यूज कुरूद:- युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र कुरूद के तत्वाधान में निकली भारत जोड़ो पद यात्रा के चौथे दिन बगदेही, देवरी, सिह...
कुरूद:- युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र कुरूद के तत्वाधान में निकली भारत जोड़ो पद यात्रा के चौथे दिन बगदेही, देवरी, सिहाद, कोसमर्रा, भखारा, भठेली 20 किमी. पदयात्रा मे क्षेत्र की छाया विधायक श्रीमति लक्ष्मीकांता हेमंत साहू ने स्मृति ईरानी को आड़े हाथों लेते कहा कि ईरानी जी के साथ स्मृति शब्द जुड़ा हुआ है अर्थात याददास्त मैं उनके स्मृति को ताजा करते हुए पूछना चाहती हू कि जब केंद्र में हमारी कांग्रेस नीत मनमोहन सिंह की सरकार थी तो गैस सिलेंडर का मूल्य 400 रुपए, पेट्रोल डीजल 70 रुपए होने पर आप हल्ला मचाते चूड़ियां भेट करने की बाते किया करते थे लेकिन अभी मोदी जी आपके इन आठ वर्षो के कार्यकाल में गैस सिलेंडर की दर ढाई गुना से ज्यादा पेट्रोल डीजम के दाम लगभग दोगुना अब स्मृति ईरानी जी बताए की आपकी स्मृति कहा गुम हो गई।
मोदी सरकार के आठ वर्षो में महंगाई दो से ढाई गुना बढ़ा - लक्ष्मीकांता साहू
अब आप अपने सरकार के खिलाफ क्यों हल्ला नही बोलते ? चूड़ियां कहा गुम हो गई,
मैं इस मंच के माध्यम से भाजपा के नेताओ से पूछना चाहती हू, आप लोगो की कैसी यह महतारी हुंकार रैली जिसमे महंगाई अपने चरमोत्कर्ष पर है, बेरोजगारी से युवा त्रस्त है। स्मृति ईरानी जी आपने आठ साल पहले जो मुद्दा बनाया था अभी आपके सामने है इस पर ही हल्ला करे व महंगाई व रोजगार के लिए हल निकाले इसी में आपकी व देश की भलाई है। सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस और भूपेश सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगाना बंद करे।
हमारे नेता राहुल गांधी जी द्वारा भारत जोड़ो पद यात्रा का मूल उद्देश्य ही यही है की वर्तमान में देश की ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करे उनका हल निकाले, नफरत की राजनीति छोड़ प्यार का दीपक जलाए व चारो ओर खुशहाली विकास, उन्नति प्रेम भाई चारा विश्व बंधुत्व के मार्ग पर देश आगे बढ़े इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गण भरत नाहर, हेमंत साहू, मुकेश कोसरे, अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस भखारा, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत साहू, राजू साहू, होमेंद्र साहू, भारत भूषण साहू, शारदा साहू जनपद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष जानसिंह यादव जिला प. स. गण गोविंद साहू, कुसुमलता तोषण साहू, पार्षद संतोषी निषाद, बिट्टू गौर, पुखराज साहू, भूषण साहू, तुलसी साहू, यश साहू, रूपेश साहू व आस पास के कांग्रेस के कार्यकर्ता गण शामिल थे।
No comments