Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों ने एसएमसी प्रशिक्षण और कठौली संकुल के स्कूलों का किया निरीक्षण

  छत्तीसगढ कौशल न्यूज कुरूद:- आज जोन स्तरीय कटौली संकुल में चल रहे दो दिवसीय शाला विकास एवंं प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण स्थल पहुंच कर बी ई ओ...

 

छत्तीसगढ कौशल न्यूज

कुरूद:- आज जोन स्तरीय कटौली संकुल में चल रहे दो दिवसीय शाला विकास एवंं प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण स्थल पहुंच कर बी ई ओ फतेह मोहम्मद कोया और बी आर सी राजेश पांडे द्वारा किस प्रकार हम पालको को शिक्षा के स्तर को बताए ,शाला विकास समिति के सदस्यों को किस प्रकार विद्यालय से जोड़ा जाये यह सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। ततपश्चात बी ई ओ और बी आर सी द्वारा माध्यमिक शाला कठौली के बच्चों का क्रमशः स्तर जांच किया गया। सभी बच्चों के अंग्रेजी लेखन कौशल को देखकर अधि कारी गण गदगद हो कर बच्चों को सम्मनित किये। 

ग्राम कठौली के वरिष्ठ नागरिक एवं सरपंच प्रतिनिधि श्री पुनेन्द्र देव साहू द्वारा प्रशिक्षण एवं बच्चों की स्तर देख शासन द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा किया। राजेश पांडे जी द्वारा कक्षा वार बच्चों को गणित में होने वाले चर अचर राशि से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित नव नियुक्त प्रधान पाठकों का सम्मान किया गया ।प्रशिक्षण में प्रमुख से उपस्थित संकुल समन्वयक दिनेश कुमार साहू, नान्हू राम कंवर गुदगुदा, लालित्य ध्रुव नारी पवन कुमार बाँसकर, गोविंद साहू ,एन आर बघेल, उमराव निषाद, गैंदलाल मार्कण्डे, पी सी साहू, लोमश साहू, चंद्रकांत नगारची, रामनारायण जांगड़े, प्रदीप साहू, नरेश साहू, श्रीमती शकुंतला साहू, नीतू साहू, अहिल्या साहू, नम्रता सोनकर, सुनीता सोनकर, संकुल कठौली ,गुदगुदा, नारी के समस्त शिक्षक उपस्थित थे। 

No comments