Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

परखंदा के खिलाड़ी है प्रतिभाशील - तपन

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज चंदन शर्मा कुरूद:- छत्तीसगढ़ नेटबाॅल संघ द्वारा द्वितीय सब जूनियर नेटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन धमतरी जिला के ग्राम परखं...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

चंदन शर्मा कुरूद:- छत्तीसगढ़ नेटबाॅल संघ द्वारा द्वितीय सब जूनियर नेटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन धमतरी जिला के ग्राम परखंदा मे दिनांक 26 व 27 नवम्बर 2022 आयोजित किया गया जिसमे राजीव युवा मितान क्लब एवं समस्त ग्रामवासी परखंदा ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया । उक्त प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ के 10 जिले से 270 बालक और बालिका एवं 30 आॅफिसियल कुल 300 खिलाडियो का आगमन हुआ। इस प्रतियोगिता मे बालिका वर्ग मे धमतरी वर्सेस दुर्ग का मैच हुआ जिसमे बालिका वर्ग दुर्ग की टीम ने 15-13 से बाजी मारी और फाइनल अपने नाम किया। इसी कडी मे बालक वर्ग मे भी फाइनल मुकाबला धमतरी वर्सेस दुर्ग का हुआ जिसमे धमतरी की टीम ने 15-08 से फाइनल मे अपना परचम लहराया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि तपन चन्द्राकर, अध्यक्षता नीलम चन्द्राकर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती कांति सोनवानी, श्रीमती शारदा लोकनाथ साहू, भारत नाहर, देवव्रत साहू, प्रमोद कुमार साहू, प्रचार्य हीराराम साहू, सरपंच शत्रुहन बारले, उपसरपंच रूखमणी साहू थे।  

राज्य स्तरीय नेटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम परखंदा मे पहली बार हुआ क्योकि यह ओपन खेल था। जिसमे ग्रामवासियो मे जबरदस्त उत्साह देखने को मिला उक्त आयोजन मे ग्रामवासियो का विशेष सहयोग मिला! उक्त कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि तपन चन्द्राकर को हाईस्कूल ग्राउंड मे स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु ग्रामवासियो एवं खिलाडियो द्वारा आवेदन दिया गया ।जिसमे चन्द्राकर जी ने हामी भरते हुये लाइट लगाने का आश्वासन दिया।साथ ही खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मैदान को प्रतिभाओं की जननी बताया।

प्रतियोगिता मे बालक/बालिका वर्ग मे प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले टीमो को समापन समारोह के मुख्य अतिथितो के शूभ हाथो से मेडल एवं ट्राफी वितरण किया गया । ज्ञात हो कि उक्त प्रतियोगिता के विजेता टीम के कुल 24 खिलाडियो का चयन दिनांक 15 से 18 दिसम्बर को भीवानी (हरियाणा) मे होने वाले नेशनल (राष्ट्रीय) नेटबाॅल प्रतियोगिता के लिये होना है जो कि छत्तीसगढ़ की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्त खिलाडियो का नाम चयन समिति द्वारा जल्द ही जारी किया जायेगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य रूप से गोपाल साहू पी.टी.आई. शिक्षक हाईस्कूल परखंदा, देवेन्द्र साहू, नरेन्द्र ढीढी, चम्पेश्वर सोनकर, दुष्यंत ढीढी, लिकेश साहू, प्रमोद झा, हितेश, निषाद, हिमेन्द्र साहू, चोवाराम प्रजापति, भेमा साहू, लक्ष्मी साहू, टिकेश्वरी साहू, दुर्गेश, देवकुमार, नरेन्द्र साहू, भोजराज, चमन कुमार, हेमंत कुमार, लकेश्वरी साहू, मनोज, टोमन, खिलावन, नरेन्द्र कुमार, हरीश कुमार, जीवल लाल, तीजू राम, दाऊ लाल, संजय कुमार, हिमांशु, टिकेश्वरी साहू, लीलेश्वरी साहू, भेमा साहू, पूनम निषाद, ममता साहू का सहयोग रहा ।

No comments