छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मगरलोड। शराब दुकान में क्रय किए गए रकम को बैंक में जमा ना कर खुद हड़प लेने की शिकायत पर मगरलोड पुलिस ने आरोपी को गिर...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मगरलोड। शराब दुकान में क्रय किए गए रकम को बैंक में जमा ना कर खुद हड़प लेने की शिकायत पर मगरलोड पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विजेन्द्र दास मानिकपुरी देशी शराब दुकान मगरलोड मे मुख्य विक्रयकर्ता के पद पर पदस्थ रहते हुये 1 जून2020 की शराब बिक्री रकम 544320 रूपये मे से 190000 रूपये जमा किया व 354320 रूपये जमा नही किया। 3 अगस्त 2020 की शराब बिकी राशि 985920 मे से 920 एवं 720रूपये जमा किया व 985000रूपये जमा नही किया व 920 रूपये के बैंक जमा मे 920 के आगे 985/- जोडकर 985920 रूपये कूटरचित पर्ची जमा कर लाभ अर्जन के उद्देश्य से शेष राशि को गवन कर धोखाधडी करना पाये जाने पर प्रार्थी आबकारी उनि. वैभव मित्तल की शिकायत जांच आवेदन पर थाना मगरलोड में धारा 409, 420, 467, 468, 471भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने उक्त मामले की समीक्षा कर थाना प्रभारी को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये।जिसमें थाना प्रभारी द्वारा मामले मे विवेचना दौरान आरोपी की पता साजी की जा रही थी। मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी विजेन्द्र दास रायपुर में किराये का मकान लेकर छिपकर रह रहा है। रायपुर टीम रवाना कर किराये के मकान पुरानी बस्ती मे दबिश देकर आरोपी विजेन्द्र दास मानिकपुरी पिता स्व. मनराखन दास आयु 28 वर्ष निवासी घठुला, थाना-सिहावा को हिरासत मे लेकर थाना लेकर आये जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है। उक्त कार्यवाही मे निरी. राजेश जगत, सउनि. धनीराम नेताम, आर. गजानंद साहू एवं आर. संदीप पाण्डे आर गोविंदा घृतलहरे शामिल रहे।
संपादक
प्रदीप गंजीर (छ.ग)
माें. 9425230709
No comments