Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

रबी फसल के लिए गंगरेल बांध से पानी नहीं देना सही निर्णय- गोविंद साहू

  ज़िला जल उपयोगिता समिति की बैठक में लिया गया फैसला, मुकेश कश्यप@धमतरी:- जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू ने कहा कि इस बार रबी के सीजन में रवि...

 

ज़िला जल उपयोगिता समिति की बैठक में लिया गया फैसला,

मुकेश कश्यप@धमतरी:- जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू ने कहा कि इस बार रबी के सीजन में रविशंकर सागर जलाशय गंगरेल से पानी नहीं देने के फैसला के निर्णय को अच्छा कदम बताया उन्होंने किसानों से चर्चा पर कहां की किसान भाई संशय की स्थिति में थे क्योंकि सभी किसान भाई दलहनी तिलहनी फसल की तैयारी उतेरा(लाखरी, उड़दा, मूंग एवं अन्य फसल) की उतेरा बोनी कर चुके थे अभी पानी देने से किसानों भाइयों को काफी नुकसान हो सकता था साथ ही कई किसान भाई चना एवं गेहूं फसल के लिए जोताई,बुवाई,बीज का खर्चा कर चुके थे साथ ही महंगे दाम में बीज भी खरीद चुके थे ऐसे सभी कीसान उक्त फैसले से खुश हैं, किसानों ने कहा यही फैसला निर्णय15 दिन पहले होना था सभी किसान उहा,पोह संशय में थे।

सभापति गोविंद साहू ने कहा की फसल चक्र परिवर्तन से जमीन के मृदा उर्वरा शक्ति बढ़ती है जो किसानों के लिए लाभदायक है बांध में पानी संरक्षित रहने से आगामी खरीफ फसल में बुवाई के लिए शुरुआत में पानी जा सकेगा।

No comments