Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

पीजी कॉलेज धमतरी में अधिवक्ता के वृत्तिक अवचार की उपयोगिता विषय पर सेमीनार

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप धमतरी:- बीसीएस शास. स्नात. महाविद्यालय धमतरी के प्राचार्य श्रीदेवी चौबे के निर्देशन में एवं विधि विभाग के...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप धमतरी:- बीसीएस शास. स्नात. महाविद्यालय धमतरी के प्राचार्य श्रीदेवी चौबे के निर्देशन में एवं विधि विभाग के विभागाध्यक्ष, दुर्गेश प्रसाद, डॉ सपना ताम्रकर, पंकज जैन , कोमल प्रसाद एवं प्रेमनाथ भारती के मार्गदर्शन में दिनांक 12 दिसंबर 2022 को विधि विभाग में विधि दो के प्रथम सेमेस्टर के प्रायोगिक विषय व्यावसायिक नैतिकता एवं अधिवक्ता - न्यायालय सम्बन्ध विषय के टॉपिक अधिवक्ता के वृत्तिक अवचार विषय की उपयोग विषय पर सेमीनार प्रस्तुतिकरण का आयोजन किया गया।

 उक्त अवसर पर विधि भाग 2 प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने अधिवक्ताओं के वृत्तिक अवचार विषय पर अपने अपने विचार व्यक्त किए रेणुका सिन्हा, अजय भूमिका साहू जागेश्वर कामिनी ने सफल अधिवक्ता बनने के गुणों पर विचार डाला, ओमेंद्र ज्योति काव्य सेन खिलानन्द, खुसबू,कुलेश्वर, आदि छात्र-छात्राओं ने अधिवक्ताओं के वृत्तिक अवचार विषय पर अपने अपने विचारों को प्रस्तुत किया। एवं अधिवक्ताओं न्यायालय के महत्वपूर्ण कड़ी बनाया गया तरुण सोनकर, पुखराज, डाकेश साहू, टिकेश्वरी,वैशाली, विकास, केसरी, गोविंद, युगल, युगेश ने अधिवक्ताओं की न्यायालय में भूमिका के विधि व्यवसाय न्यायिक नीति अधिनियम नियमावली हाई कोर्ट विधिक सेवा प्राधिकरण संबंधी जानकारी प्रस्तुत किए| इस अवसर पर विधि भाग-2 से सेमेस्टर प्रथम के छात्र- छात्राएं निर्धारित ड्रेस कोड में उपस्थित रहे।

No comments