Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

पोषण बाड़ी योजना के तहत ग्राम खम्हरिया में कविता बाबर ने आलु बीज का वितरण किया

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@धमतरी:- पोषण बाड़ी अभियान के तहत उद्यानिकी विभाग धमतरी के माध्यम से ग्राम पंचायत गागरा में किसानों को आलू ब...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@धमतरी:- पोषण बाड़ी अभियान के तहत उद्यानिकी विभाग धमतरी के माध्यम से ग्राम पंचायत गागरा में किसानों को आलू बीज का वितरण कविता योगेश बाबर जिला पंचायत वन समिति सभापति के कर कमलों से किया गया इस योजना का मुख्य उद्देश्य उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देना है जिससे किसान अपनी बाड़ी में फल पूल और सब्ज़ी का अधिक से अधिक उत्पादन ले सकें इस योजना के द्वारा उन्नत किस्मों के बीज छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों को उपलब्ध कराए जाते हैं जिससे की किसान अधिक से अधिक पैदावार ले सके वआत्मनिर्भर बनें ग्राम खम्हरिया में कुल 80 किसानों एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं को पंजीकृत कर प्रति किसान आठ किलो आलू बीज का वितरण किया गया।

श्रीमती बाबर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को उनकी ज़रूरतों के हिसाब से सभी प्रकार के अनाज फल फूल सब्ज़ी का उत्पादन स्वयं के खेतों एवं बाड़ियों में करना चाहिए जिससे कि उनकी बाज़ार पे निर्भरता ख़त्म हो तथा वे अपनी स्वयं की ज़मीनों में खाने पीने की सभी प्रकार के फसलों का उत्पादन ले सकें कार्यक्रम के इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच जमुना रवि कुमार ध्रुव सुंदर लाल ध्रुव दीनदयाल मिथिलेश भुवन लाल साहू महेतरू यादव कुमारी बाई शकुंतला बाई यशोदा बाई ललित साहू यशवंत साहू उद्यानिकी विभाग से नरेश पाल एवं बड़ी संख्या में किसान गण उपस्थित होकर बीज वितरण का लाभ प्राप्त किए ।

No comments