Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

चर्रा में भागवत कथा का हुआ समापन, आस्था व भक्ति की उमड़ी धारा

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- ग्राम चर्रा में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कृष्णसखा यादव परिवार के द्वारा 09 दिसम्बर से 17 दिसम्बर...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरुद:- ग्राम चर्रा में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कृष्णसखा यादव परिवार के द्वारा 09 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक बजरंग चौक चर्रा में आयोजित किया गया, जिसका भव्य समापन हुआ। पूरे नौ दिन तक मानस केशरी, भागवताचार्य श्री प्रमोद शास्त्री बेमेतरा वाले ने भागवत कथा का श्रवण करवाया। अंतिम दिवस मे श्री शास्त्री जी ने गीता के उपदेश का महत्व बताते हूए कहा कि भागवत पूराण नही है भगवान है, व्यक्ति को प्रत्येक दिवस गीता का पाठ करना चाहिए साथ ही उनमें लिखे ज्ञान को आत्मसात कर व्यवहारिक जीवन में उतारना चाहिए। शास्त्री जी ने अपने ओर से समस्त चढोत्री का दस प्रतिषत हिस्सा आयोजन में सहयोग करने वाले सेवको को दान में दिया। पूर्णाहूति और तुलसी वर्षा के बाद भण्डारे के माध्यम से प्रसाद वितरण कराया गया ।  

कथा श्रवण के लिए चंदूलाल साहू पूर्व सांसद महासमुन्द, श्रीमती प्रतिभा अजय चन्द्राकर, नीलम चन्द्राकर मंडी अध्यक्ष कुरूद, श्रीमती तारणी चन्द्राकर जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती शारदा देवी साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद, गुरूमुख सिंह होरा पूर्व विधायक, तपन चन्द्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत ,रधुनंदन साहू, राजेश यादव सभापति नगर निगम दुर्ग, राजदीप हेमचंद यादव दुर्ग, जानसिंह यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद, रामस्वरूप साहू, दिनेश चन्द्राकर, मालक राम साहू ,एवं बडी सख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। आभार प्रकट प्रदीप यादव ने किया ।

No comments