छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- सांसद आदर्श ग्राम चर्रा में 09 दिसम्बर से 17 दिसम्बर श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह क...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप कुरूद:- सांसद आदर्श ग्राम चर्रा में 09 दिसम्बर से 17 दिसम्बर श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण स्थल पर आयोजित है, कथावाचक आचार्य प्रमोद शास्त्री मानस केशरी भागवत भूषण ·था रत्न बेमेतरा वाले का प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से पांच बजे तक प्रवचन आयोजित है।
तृतीय दिवस व्यास पीठ से शास्त्री जी ने कथा में बताया कि स्व जाति में विवाह होनी चाहिए जिससे आने वाली संतान गुणवान होता है। एक हो गोत्र में विवाह निषेध है । सनातन धर्म का पहला संविधान मनु स्मृति है सबको इसका सम्मान करना चाहिए। शास्त्री जी ने बताया कि जन्मोत्सव के दिन ब्रम्ह आकर शिशु का भाग्य रेखा लिखते है इसलिए उस दिन घर का माहोल धार्मिक होना चाहिए लेकिन वर्तमान में छठी कार्यक्रम
आयोजित किया जाता है वह पाशच्यत संस्कृति के भेट चढ़ गया है। कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।मोक्षदायिनी अमृत कथा का श्रवण लाभ के लिए आप स्नेही जनों से आयोजन कृ पाराम यादव एवं प्रदीप यादव कृष्ण सखा परिवार ने निवेदन किया है।
No comments