Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्रेसियस महाविद्यालय को 'नैक' की ओर से 'B+ग्रेड'

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप रायपुर:- राजधानी के स्थानीय ग्रेसियस कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बेलभाठा, अभनपुर में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्याय...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप रायपुर:- राजधानी के स्थानीय ग्रेसियस कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बेलभाठा, अभनपुर में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक), जो भारत में एक स्वायत्त निकाय संस्थान की गुणवत्ता स्थिति की समझ प्राप्त करने के लिए उच्च शैक्षणिक संस्थाओं जैसे महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों तथा अन्य मान्यता प्राप्त संस्थाओं का मूल्यांकन और प्रत्यायन करता है, की ओर से हाल ही में ग्रेसियस कॉलेज ऑफ एजुकेशन को 'बी प्लस ग्रेड' प्राप्त हुआ है। ग्रेसियस कॉलेज पिछले पन्द्रह वर्षों से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। महाविद्यालय के पास परिवेश,संसाधन, आवश्यक सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। पिछले सप्ताह उन्नीस -बीस जनवरी,2023 को (नैक) की ओर तीन सदस्य समिति के चेयरपर्सन, प्रोफेसर आयशा एम शरीफ, डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, यूनिवर्सिटी ऑफ मैसूर, कर्नाटक एवं समन्वयक सदस्य प्रोफ़ेसर हरि शंकर सिंह, डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन, स्कूल ऑफ एजुकेशन, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर,यूनिवर्सिटी लखनऊ, उत्तर प्रदेश तथा डॉ जीवन दोन्तुलवार, मथुरा दास मोहता कॉलेज ऑफ साइंस,नागपुर आदि रहे, समिति ने महाविद्यालय का समग्र रूप से मूल्यांकन किया। परिणामत: महाविद्यालय का परिवेश, उपलब्ध संसाधन, सुख-सुविधाओं, ग्रंथालय, क्रीड़ांगण, उपवन, कैंटीन, छात्रावास, बस की सुविधा, निर्धन परिवार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा आदि महाविद्यालय में उपलब्धता के आधार पर 'बी प्लस ग्रेड' प्राप्त हुआ है।

      'नैक' पीयर टीम के अलावा छत्तीसगढ़, रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. केशरी लाल वर्मा जी की विशेष उपस्थिति ग्रेसियस कॉलेज में रही। साथ ही प्रोफ़ेसर बशीर हसन, मनोविज्ञान विभाग,पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी की उपस्थिति रही। 

              ग्रेसियस महाविद्यालय निरंतर प्रगति की ओर बढ़ते हुए उसकी विशेष उपलब्धि यह है कि हाल ही में महाविद्यालय को पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से शोध केंद्र की मान्यता मिली है। संप्रति महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ रिया तिवारी और डॉ. मुक्ता कौशिक ,सह-प्राध्यापक को शोध निर्देशक के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है । भविष्य में विद्यार्थियों के लिए नई कल्याणकारी योजनाएं तथा सुविधाएं उपलब्ध कराने का संकल्प संचालक डॉ.आशुतोष शुक्ला ने व्यक्त किया है।

             महाविद्यालय के संचालक डॉ आशुतोष शुक्ला, सह संचालक भारती शुक्ला, डॉ. अनुराग जैन, श्री राजीव शर्मा, श्री राहुल यादव, आईक्यूएसी चेयरमैन प्राचार्य डॉ रिया तिवारी तथा आईक्यूएसी समन्वयक डॉ मुक्ता कौशिक ने सभी सहयोगियों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्राप्त 'बी प्लस ग्रेड' पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है तथा सभी ग्रेसियस परिवार के प्राध्यापकों, विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी है।

No comments