छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद:- देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले देश भक्त, कर्मवीर, कर्मयोद्धा देश प्रदेश व जिले की आन बान...
कुरूद:- देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले देश भक्त, कर्मवीर, कर्मयोद्धा देश प्रदेश व जिले की आन बान शान स्वंतत्रता सेनानी गण हम सब का स्वाभिमान, इस गरिमामय प्रतिमा अनावरण व भेट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन पर श्रीमती लक्ष्मीकांता हेमंत साहू छाया विधायक कुरूद ने मुख्यमंत्री का आभार जताते कहा की स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गण की जयपुर से प्रतिमा निर्माण व सम्पूर्ण तैयारी कर पिछले आठ माह से सतत प्रयास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी सहित रामगोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन जी से मुलाकात कर आज से चार माह पूर्व मुख्यमंत्री जी द्वारा भेट मुलाकात में आने का वादा किया था।
जिसे उन्होंने आज सेनानी गौरव ग्राम में पधार कर वादा को निभाया,
साथ ही प्रमुख मांग को शामिल कर पूर्णता हेतु घोषणा किए है। इसके लिए किसान पुत्र, जन नायक सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री का मैं आभार व्यक्त करती हू। चूंकि खिसोरा मेरा गृह ग्राम है हमारे आमंत्रण पर पूरे जिला व मगरलोड, कुरूद क्षेत्र आसपास गांवो से पधारे कांग्रेस के नेतागण आम जनता, व कांग्रेस पार्टी के साथियों का तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित करती हू।
साथ ही इस अथक प्रयास में साथ देने के लिए ग्राम पंचायत के जनप्रति निधिगण ग्राम विकास समिति व ग्रामवासी व शासन, प्रशासन अधिकारी गण को कोटिश धन्यवाद व आभार ज्ञापित करती हू।
संपादक
प्रदीप गंजीर (छ.ग)
माें. 9425230709
No comments