Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम छाती में युवा शक्ति दल द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में पधारे युवा नेता आनंद पवार

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@धमतरी:- ग्राम छाती में युवा शक्ति दल द्वारा शहीद तीरथ कंवर की स्मृति में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@धमतरी:- ग्राम छाती में युवा शक्ति दल द्वारा शहीद तीरथ कंवर की स्मृति में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके फाइनल मैच एवं समापन समारोह में युवा नेता आनंद पवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए,कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच राकेश देवांगन ने की,विशिष्ट अतिथि के तौर पर जनपद सदस्य विजय गायकवाड़,कांग्रेस आई टी सेल जिलाध्यक्ष तुषार जैस, उपसरपंच कमलेश चंद्राकर एवं राजेन्द्र चंद्राकर उपस्थित रहे,आयोजन समिति द्वारा आनंद पवार का भव्य स्वागत किया गया,कब्बडी के मैदान में पहुँचकर आनंद पवार ने सर्वप्रथम शहीद तीरथ कंवर के चित्र पर माल्यर्पण किया एवं दीप प्रज्वलित कर शहीद की बहन हसीना कंवर, उनकी माता एवं अन्य परिवारजनों के साथ मिलकर शहीद की आरती उतारी,उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा किसी भी देश का भविष्य उसकी युवा पीढ़ी तय करती है, प्रत्येक कार्यक्षेत्र में युवाओं की सहभागिता ही उसकी गति को प्रभावित करती है।

 युवा अवस्था ही ऐसा समय होता है,

जब तन और मन दोनों अपने सबसे बेहतरीन स्तर पर होता है और दोनों ही ऊर्जा से परिपूर्ण होता है,लेकिन यह बहुत आवश्यक है कि इस ऊर्जा का उपयोग सही ढंग से हो,इसलिए यह हमारा दायित्व है कि हम युवाओं को सही मार्गदर्शन दे और ऐसे अवसर दे जहाँ वे अपनी इस ऊर्जा का सही ढंग से निवेश करना सीख सकें, आज का यह आयोजन उसी ऊर्जा को एक दिशा देने के लिए किया गया है ऐसा मेरा विश्वास है और मुझे खुशी है कि आप लोगों ने कबड्डी जैसे पारम्परिक खेल को चुना,हम कह सकते है कबड्डी का खेल हमारे जीवन जैसा ही है या यह भी कह सकते है कि हमारा जीवन भी कबड्डी के खेल की तरह है,सात मिनट के इस खेल में जब एक खिलाड़ी दूसरे पक्ष में रेड करने जाता है,तो उसे विरोधी दल के कई खिलाड़ियों का सामना अकेले ही करना पड़ता है और उनसे जूझ कर स्वयं को सिद्ध करके वापस आना होता है,बिल्कुल इसी तरह जीवन के मैदान में भी एकसाथ आने वाली बहुत सी चुनौतियों का सामना हमें अकेले ही करना पड़ता है और उनसे जूझ कर संघर्ष करके स्वयं को साबित करके वापस आना पड़ता है,दूसरा पक्ष यह है कि जब हमारी ओर कोई अवसर आता है।

 चाहे वह सुख हो या दुख हमें अपनों के साथ मिलकर उसका सामना करना होता है और उसे अपने अनुकूल बनाने के लिये अपने आसपास के लोगों का सहयोग लेना होता है और प्रत्येक समय हमें यह भी ध्यान रखना होता है कि हमारे साथ साथ बाकी लोग भी सुरक्षित रहें, यह बिल्कुल वैसा ही है जिस तरह कबड्डी में विरोधी दल के रेडर से खुद के साथ साथ पूरी टीम को भी बचाना पड़ता है और सही समय आने पर उसे पकड़ कर निष्कर्ष करना होता है,इस पुरी प्रक्रिया के लिए तन और मन दोनों का स्वस्थ और सजग होना बेहद आवश्यक है और यह तभी सम्भव है जब युवा वर्ग नशे से दूर रहेगा,मैं सभी युवाओ से अपील करता हूँ कि वे नशे से दूर रहे और अपनी ऊर्जा को सही जगह लगाएं।जिस तरह शहीद तीरथ ने अपनी युवावस्था का उपयोग किया वह हम सबके लिए प्रेरणा है और मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे क्षेत्र के युवा उनसे प्रेरणा लेकर स्वयं को विभिन्न कार्यक्षेत्रों में स्थापित कर हमारे क्षेत्र को गौरवान्वित करेंगे,मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ शहीद तीरथ के परिवार को संयम और शक्ति प्रदान करें।

इस कार्यक्रम में जागेश्वर ध्रुव, प्रह्लाद कोर्राम,दिनेश साहू, देवेंद्र कंवर, राहुल चंद्राकर, तुषार गायकवाड़, टीकाराम कंवर, महेश, हुकुम, खेमचंद,महेंद्र,चन्द्रहास, खिलेश्वर, प्रभुदयाल, गणेश, टूमन सहित आयोजन समिति के सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

No comments