छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज महासमुंद:- कहार भोई समाज महासमुंद में नववर्ष के पहले दिन समाज के अध्यक्ष, चुनाव वोटिंग प्रक्रिया से संपन्न हुआ। इस द...
महासमुंद:- कहार भोई समाज महासमुंद में नववर्ष के पहले दिन समाज के अध्यक्ष, चुनाव वोटिंग प्रक्रिया से संपन्न हुआ। इस दौरान दो प्रत्याशियों मनोज यमराज एवम कुंदन औसर के लिये कुल 156 वोट डाले गए। जिनमें मनोज यमराज को 82 वोट प्राप्त हुए कुंदन औसर को 74 वोट प्राप्त हुए। इस प्रकार मनोज यमराज विजयी हुए। उन्हें समाज के पदाधिकारियों, राज-पंचों द्वारा हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी गयी।
No comments