Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

खिसोरा: संगीतमय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में रसपान करने पहुंची - छाया विधायक लक्ष्मीकांता

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद:- सेनानी गौरव ग्राम खिसोरा में दौलत साहू परिवार द्वारा कथावाचक गुण्डरदेही वाले पंडित श्री भूपेंद्र पांडे जी के ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरूद:- सेनानी गौरव ग्राम खिसोरा में दौलत साहू परिवार द्वारा कथावाचक गुण्डरदेही वाले पंडित श्री भूपेंद्र पांडे जी के सान्निध्य में संगीतमयी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह ता.21 जनवरी से 29जनवरी समय दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित है इस अवसर पर महाराज भूपेंद्र पांडे जी ने चारो युगों को परिभाषित करते कहा की सतयुग, त्रेतायुग, द्वापर युग, उसके बाद चारो युग का सबसे छोटा भाई कलयुग जिसमे आज हम जी रहे है सांसे ले रहे है। मैं कलयुग के आगमन की परि स्थिति को इस कथा के माध्यम से बताता हु। पांडव के नाती राजा परीक्षित बहुत ही धर्म परायण, सत्य वादी, दानी राजा थे एक बार कलयुग राजा परीक्षित से मिले उन्होंने राजा से अपने लिए स्थान मंगा तो राजा ने उन्हें मना कर दिया। फिर कलयुग ने राजा को दानी, ज्ञानी, प्रतापी होने का भाव लिए फिर पुनः अपने लिए स्थान मांगा इस पर राजा ने कहा ठीक है मैं तुम्हे स्थान देता हु ,कलयुग तुम वही विराजमान होगे जहां अनैतिक कार्य होता हो अर्थात झूठ, चोरी, बेईमानी, जुंवा, वेश्यावृति, अत्याचारी, भ्रष्टाचारी वहा तुम्हारा वाश होगा। तब से कलयुग का आगमन सुनिश्चित हो गया श्रोतागण ये याद रहे अनैतिक कार्यों में लिप्त होकर कमाया गया धन या अनैतिक कृत्य ही कलयुग का प्रभाव है। राजा परीक्षित ने उस समय काल में ही कलयुग का स्थान सुनिश्चित कर दिया था, कि अनीतिपूर्वक कमाया धन हो या दूसरों को दुःख देकर किया गया कृत्य आपको बर्बादी की कगार पर पहुंचाएगा।

आपके जीवन में कष्ट,अशांति, लाचारी, बीमारी लेकर ही आएगा, यही कलयुग का प्रभाव है। अब हमे कैसा जीवन जीना है यही भागवत ज्ञान यज्ञ में कथा के माध्यम से पूरे सप्ताह आपको बताएंगे। आप सभी श्रोतागण इस संगीतमयी भागवत कथा का रसपान करने अपना समय निकाल इस अवसर का लाभ उठाए व अपने जीवन को सार्थक व धन्य बनाए। इस अवसर पर पूर्व सरपंच गण श्रीमती लक्ष्मीकांता साहू, हेमंत साहू, दुष्यंत पटेल, बंशी साहू, डेहर साहू, राहुल साहू, सहित आयोजक परिवार के सदस्य गण समन साहू, जनक साहू, मेशलाल साहू, शेखर साहू सहित ग्रामवासी व आस पास से आए भगवत प्रेमी श्रोतागण उपस्थित रहे।

No comments