Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

टीवी पर बार-बार 'सूर्यवंशम' फीचर से परेशान युवक ने चैनल को लिखा पत्र, मांगा कुछ सवालों का जवाब?

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज बॉलीवुड:- अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशम' टीवी पर बार-बार आती है। खासकर सेट मैक्स पर फिल्म का बार-बार प...



छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

बॉलीवुड:- अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशम' टीवी पर बार-बार आती है। खासकर सेट मैक्स पर फिल्म का बार-बार प्रसारण चर्चा का विषय बना रहता है। यहां तक कि इसके बार-बार रिपिटेशन से लोग इस कदर परेशान हो चुके हैं कि अब वे चैनल से इसके प्रसारण पर रोक लगाने की मांग तक करने लगे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया एक आवेदन पत्र वायरल हो रहा है, जो सेट मैक्स चैनल के नाम लिखा गया है। इसमें फिल्म का टेलीकास्ट रोकने की गुहार लगाई गई है। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए सेट मैक्स को भेजे गए इस लेटर में क्या लिखा गया है....

इस लेटर में लिखा गया है, "सविनय निवेदन है कि आपके चैनल को 'सूर्यवंशम' फीचर फिल्म के प्रसारण का ठेका प्राप्त हुआ है। आपकी कृपा से हम और हमारा परिवार हीरा ठाकुर और उनके परिवार (राधा, गौरी व अन्य) को अच्छे से जान चुके हैं। हम लोगों को सूर्यवंशम नामक फिल्म की एक्स्ट्रा डबिंग देख-देख कंठस्थ हो चुकी है। "इसी लेटर में लिखा है" मैं आपके चैनल से ये जानना चाहता हूं कि आपका चैनल अब तक कितनी बार इस फिल्म का प्रसारण कर चुका है? भविष्य में कितनी बार और इस फिल्म का प्रसारण किया जाएगा? यदि हमारी मानसिक स्थिति पे इसका विपरीत असर (पागलपन) आता है। तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। कृपया सूचना देना का कष्ट करें।

बॉलीवुड के एक पॉपुलर पैपराजी के सोशल मीडिया पेज से इस लेटर को शेयर किया है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स यह लेटर भेजने वाले शख्स की सराहना कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "ये जरूरी था। इस आदमी को सलाम है।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "फाइनली किसी ने करेज दिखाया, वो भी पैसे खर्च करके लेटर लिखने का। इस 10 रुपए के लेटर की कीमत तुम क्या जानो सेट मैक्स। उम्मीद है कि लेटर को सीरियसली लिया जाए। धन्यवाद।" एक यूजर लिखा, "फाइनली किसी ने स्टैंड लिया।" सूर्यवंशम' 1999 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी। फिल्म का निर्देशन ई.वी.वी. सत्यनारायण ने किया था और इसमें अमिताभ बच्चन डबल रोल में थे। फिल्म में दिवंगत सौंदर्या लीड रोल में थीं। उनके अलावा अनुपम खेर, जयसुधा, रचना बनर्जी, कादर खान और मुकेश ऋषि की भी अहम भूमिका थी।

      संपादक

प्रदीप गंजीर (छ.ग)

माें. 9425230709

No comments