Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कोलियारी में छेरछेरा की धूम बच्चे, युवा सभी ने उत्साह से मनाया दान पर्व

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@भखारा:- छतीसगढ़ी लोकपर्व छेरछेरा का त्यौहार पूरे प्रदेश के साथ साथ कोलियारी मे भी बड़ी धूमधाम से मनाया गय...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@भखारा:- छतीसगढ़ी लोकपर्व छेरछेरा का त्यौहार पूरे प्रदेश के साथ साथ कोलियारी मे भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया जहा छोटे छोटे बच्चे, युवा, विभिन्न दुर्गा समितियां, गणेश समिति, युवाओं की टीम सामूहिक रूप से छेरछेरा के रंग में रंगे गली मोहल्ले में छेरछेरा माई कोठी के धान ला हेर हेरा चिल्लाते दान ले रहे थे वही माताओं द्वारा घर पहुंच रहें छेरछेरा वालो को सहर्ष दान में धान देकर स्वागत किया जा रहा था भखारा ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजू साहू ने भी युवाओं के साथ सम्मिलित होकर इस पारम्परिक पर्व को मनाया और कहा की यह पर्व सभी पर्वो से अलग है जो बच्चो युवाओं में खास उत्साह का संचार करता है पौराणिक मान्यता

के अनुसार पूर्णिमा के दिन मनाए जाने वाले इस दान के पर्व को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया गया है कहा भी जाता है कि दान देने से घर में लक्ष्मी माता का वास दुगुना है सभी दानों में अन्न दान को श्रेष्ठ बताया गया किसान भाईयों के द्वारा जब खेती कार्य सम्पन्न होने के पश्चात यह पर्व मनाने की परंपरा रही जिसमें अर्जित धान को बेचकर बच्चे, युवा और समितियां भविष्य निधि के रूप में संचित करती हैं और आवश्यकतानुसार खर्च किया जाता है इस अवसर पर दयानंद, हितेश, शैलेंद्र ,पारख, विवेक, हर्ष, माही सारांश भूमिजा ने दान मांगा।

No comments