Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए जिला अध्यक्ष शरद लोहाना….कहा लक्ष्य बनाकर करे पढ़ाई….कॅरियर बनाने के लिए मेहनत जरूरी...

मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू ने स्कूल प्रबंधन सहित ग्रामीणों के विभिन्न मांगो पर की घोषणा, बहुत जल्द शुरू होगी कार्य,   छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुके...


मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू ने स्कूल प्रबंधन सहित ग्रामीणों के विभिन्न मांगो पर की घोषणा, बहुत जल्द शुरू होगी कार्य,

 छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप धमतरी:- आर्यावर्त विद्या निकेतन स्कूल रांवा में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहा मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में ईश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर, गोपालन पटेल सरपंच ग्राम पंचायत रांवा, परमेश्वर गिरी गोस्वामी अध्यक्ष प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति तरसिंवा, दीपेश्वरी साहू सरपंच ग्राम पंचायत तरसिंवा, मुकेश यादव महासचिव युवा कांग्रेस विधानसभा धमतरी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना ने कार्यक्रम में छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करे। समय का सदुपयोग करें। पढ़ाई में ध्यान दे। 

साथ ही छात्रा के बेहतर भविष्य की कामना भी जिला अध्यक्ष ने की। खेल हो या पढ़ाई दोनो जरूरी है। लेकिन कॅरियर बनाने के लिए मेहनत जरूरी है। लगातार मन लगाकर पढ़ाई करें. श्री लोहाना ने छोटे-छोटे बच्चों की मनमोहक नृत्य की प्रसंशा करते हुए कहा कि बच्चों की नृत्य तो प्रशसनीय है. उससे भी ज्यादा प्रशंसनीय वह शिक्षकों का मेहनत है जिन्होंने बच्चो को

यह सिखाया है, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ओंकार साहू ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सतत आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। 

मंडी अध्यक्ष ने इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों से विभिन्न सवाल पूछे जिस पर बच्चों ने तत्परता से सवाल का जवाब दिया। वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहन नृत्य और गीत संगीत और भाषण,कविता आदि की प्रस्तुति देकर सब का मनमोह लिया अतिथियों ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान मेडल पहनाकर किया कार्यक्रम एवं स्कूल प्रबंधन की काफी तारीफ की साथ ही जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम स्थल पर शेड निर्माण की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया, मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू ने सीसी रोड निर्माण की मांग को पूरा करते हुए जल्द ही कार्य प्रारंभ होने की बात कही इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन सहित स्कूल के सभी शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे।

No comments