Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कविता बाबर ने हाथी पीड़ित संजू मंडावी के परिवार जनो से भेंट की

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप @धमतरी:- मुवावजा राशि मिलने पर कविता बाबर के प्रति आभार व्यक्त किया विश्रामपुर निवासी संजू मण्डावी की मौ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप @धमतरी:- मुवावजा राशि मिलने पर कविता बाबर के प्रति आभार व्यक्त किया विश्रामपुर निवासी संजू मण्डावी की मौत गत वर्ष सोरम भटगाँव के बीच रात्रि में हो गई थी उसकी मौत उस वक़्त एक पहेली के रूप में सामने आयी थी कोई उसे हत्या मान रहा था कोई हाथी के कुचलने से मौत बता रहा था लेकिन उस समय उस क्षेत्र में हाथियों का आवागमन होने से हाथियों द्वारा कुचलने से हुई मौत भी माना जा रहा था शासन द्वारा उसकी उच्च स्तर पर जाँच कराई गई उसका शव कई टुकड़ों में छत विक्षत अवस्था में प्राप्त हुआ था उच्च स्तर पर जाँच रिपोर्ट आने के बाद यह बात स्पष्ट हो गई थी की हाथियों की कुचलने से उसकी मौत हुई है वन विभाग द्वारा निश्चित प्रावधान के तहत मुआवज़ा प्रकरण बनाया गया वन

समिति सभापति श्रीमति बाबर ने इस मामले को वन विभाग को जल्द से जल्द सुलझाने व उचित मुआवज़ा दिलाने हेतु जिला पंचायत के सामान्य सभा में एवं अधिकारियों से सतत् सम्पर्क करते हुए मुआवज़ा दिलाने हेतु प्रयास किया गया विगत समय में संजू मण्डावी की पत्नी को छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग द्वारा छह लाख रुपये मुआवज़ा राशि का चेक प्रदान किया गया इसी तारतम्य में श्रीमती बाबर ने संजू मण्डावी के घर पहुंचकर उनकी पत्नी एवं परिवार जनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना प्रदान की उनके परिवार द्वारा मुआवज़ा राशि दिलवाने प्रयास करने हेतु श्रीमती बाबर के प्रति आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर दीपक ध्रुव जनपद सदस्य सुरेश मरकाम एवं पीड़ित के परिवार जन उपस्थित थे।

No comments