छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप महासमुंद:- छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज की कुलदेवी जगतजननी माता कन्हाई परमेश्वरी मन्दिर की स्थापना की चौथी वर्ष...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप महासमुंद:- छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज की कुलदेवी जगतजननी माता कन्हाई परमेश्वरी मन्दिर की स्थापना की चौथी वर्षगांठ पर समाजजनों द्वारा महासमुंद में विशेष हवन पूजन व प्रसादी वितरण का आयोजन हुआ।
शुभ मुहूर्त में समस्त समाज जनो की उपस्थिति में मंदिर प्रांगण में हवन पूजन पश्चात माता को 27 पूंजी का भोग लगाया गया। तत्पश्चात प्रसादी भंडारा का आयोजन किया गया।
साथ ही भक्ति भजन के साथ आस्था का भाव भी उमडने लगा।इस दौरान आसपास के स्थानीय लोग भी शामिल हुए।उक्त आयोजन महासभा के पूर्व अध्यक्ष कुन्दन औसर व परिवार के द्वारा सम्पन्न हुआ ।सभी सामाजिक बंधुओं ने माता रानी के दरबार मे भव्य पूजन वंदना करते हुए समाज व जनकल्याण की अर्जी लगाई।
No comments