Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

गिरौद में भक्त गुहा निषाद राज जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथि रूप शामिल हुये - हेमंत साहू

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद:- विंधानसभा क्षेत्र के ग्राम गिरौद में भक्त गुहा निषाद राज जयंती के अवसर पर हेमंत साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस ध...


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरूद:- विंधानसभा क्षेत्र के ग्राम गिरौद में भक्त गुहा निषाद राज जयंती के अवसर पर हेमंत साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस धमतरी अपने उदगार में जयंती की बधाई देते रामचरित्र मानस के प्रमुख चरित्र में से एक निषाद राज जी को परिभाषित कर बताया कि जिसमे निस्वार्थ साधना का भाव हो वही निषाद राज है। निषाद राज जी का भगवान राम के प्रति प्रेम निश्चल अविरल था, इसलिए श्रीराम चंद्र जी उनके इस प्रेम से भावविभोर हो गए और अपने श्री चरणों में एक सच्चे भक्त के रूप में स्थान देकर उनकी भक्ति को अमरत्व प्रदान किया। जिसकी चर्चा हर युग में होते आ रहा है। जो जीवन रूपी नैय्या का खेवनहार बन हमे भवसागर पार कराता है उनका नाम ही निषादराज है। आगे हेमंत साहू ने कहा हमे निषाद राज के चरित्र से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को धन्य बनाए। 

साथ ही समाज जनों से निवेदन चाहूंगा जीवन के भागम भाग में हम जीवन के मूल उद्देश्य से भटक जाते है। और रात दिन ईष्र्या, जलन, बैर भाव लड़ाई झगड़ा में समय नस्ट कर अशांति का वातावरण निर्मित करते है। आओ आज हम सभी श्रीराम चरित्र मानस व निषाद राज के जीवन से प्रेरणा ले अपना जीवन धन्य बनाए अपने परिवार में सुकून व शांति का माहौल बना श्रेष्ठ व धार्मिक जीवन जिए। जहां शांति भाई चारा प्रेम है, वही सुकून है, वहा ही श्रीरामचंद्र विराजमान होते है।

इस अवसर पर जिला सदस्य कुसुमलता तोषण साहू , जनपद सदस्य रेखरम साहू, सरपंच यशोदा साहू ने गुहा निषाद राज जयति की बधाई दी ग्राम वाशी मंगल निषाद, उमेंद्र निषाद, यादराम साहू, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन निषाद समाज के श्रद्धालुगण उपस्थित हुए।

No comments