Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बिखरी हुई अनजानी प्रतिभाओं को एक मंच में लाने का प्रयास है मितान मड़ई - आनंद पवार

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@धमतरी:- आनंद पवार फैंस द्वारा धमतरी के मिशन मैदान में मितान मड़ई का आयोजन किया गया जिसमें चित्रकारी प्रतियोग...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@धमतरी:- आनंद पवार फैंस द्वारा धमतरी के मिशन मैदान में मितान मड़ई का आयोजन किया गया जिसमें चित्रकारी प्रतियोगिता, जनउला, रंगोली प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता एवं छत्तीसगढ़िया एवं पारम्परिक वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें धमतरी एवं आस पास के गांवों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया,इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रेचुली और अन्य झूले रहे,उपस्थित लोगों ने जिसका भरपूर आनंद उठाया,छत्तीसगढ़ी व्यंजन के रूप में महिलाओं ने गढ़ कलेवा का स्टॉल लगाया जहाँ लोगों ने छत्तीसगढ़ी ठेठरी-खुरमी एवं अन्य व्यंजनों का लुफ़्त

उठाया,बच्चों के लिये जम्पर एवं अन्य झूलों की भी व्यवस्था यहाँ की गई थी।धमतरी जिला के प्रसिद्ध रंगोली कलाकार अवध राम कंवर ने बस्तर के मनोरम दृश्य को दर्शाया उन्होंने

8× 4 फ़ीट की शानदार रंगोली में चित्रकूट जल प्रपात के साथ बस्तरिहा वेशभूषा में एक बालिका के चित्र को हूबहू अपनी रंगोली में उतार दिया। मितान मड़ई में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया,कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यर्पण करके की गई, इसके बाद सभी ने मिलकर छत्तीसगढ़ के राजगीत अरपा पैरी के धार को एक स्वर होकर गाया,जिसमे मधुर बांसुरी की संगत ग्राम शंकरदाह से आए युवा गगन यादव ने दी, इसके बाद चित्रकारी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को उनकी चित्रकारी के लिए नियत स्थान बता कर,छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर चित्रकारी करने को कहा गया,रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिये कोई विषय नियत नही किया गया था,इधर मंच में गायन और नृत्य के प्रतिभागियों की प्रस्तुतियां शुरू हुई जिसका आनंद उपस्थित जन समूह ने लिया,इन प्रस्तुतियों के मध्य जनउला के प्रश्न भी प्रतिभागियों से पूछे गए,जिसका उत्तर देने वालों को तत्काल इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया।

आनंद पवार फैंस के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन किसी भी प्रकार का कारपोरेट आयोजन नही है,हमने इस आयोजन को जितना हो सके उतना साधारण रखने का प्रयास किया था,हमने इसके पहले यही आयोजन पीजी कॉलेज स्टेडियम में किया था,उसमें भी बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था,जो लोग उस आयोजन में नही पहुँच पाए थे उनकी भी इच्छा थी कि वे इस आयोजन का हिस्सा बने और अपनी प्रतिभा लोगों को दिखा सकें,इस बार 15 जनवरी को किया गया आयोजन पूर्णतः उन लोगों की फरमाइश पर किया गया था जो पिछले आयोजन का हिस्सा नही बन पाए थे एवं कुछ लोग ऐसे भी थे जो पिछले कार्यक्रम में पहुँचे तो थे लेकिन समय के अभाव के चलते वो अपनी प्रस्तुति नही दे पाए थे।इस बार भी प्रतिभागियों की बेहद लम्बी सूची थी और पिछली बार की तरह इस बार भी कुछ प्रतिभागियों को साउंड सिस्टम में आई तकनीकी खराबी के चलते बिना प्रस्तुति दिये जाना पड़ सकता था,लेकिन फिर मिशन मैदान में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए लगे माइक पर मोबाइल से संगीत चला कर इस कार्यक्रम को पूरा किया गया।

आए सभी प्रतिभागियों ने मिलकर अंत मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मुखौटा लेकर "कका जिंदा है" गाने पर नृत्य किया।

 चित्रकारी प्रतियोगिता प्रथम जतिन शर्मा, द्वितीय मीत नेताम, तृतीय कुणाल बंजारे, चतुर्थ रोहित यादव, छतीसगढिया वेशभूषा फैंसी ड्रेस प्रथम कुसुम लता और वंदना की जोड़ी द्वितीय ज्ञानी यादव तृतीय दिव्या ध्रुव रंगोली प्रतियोगिता प्रथम प्रार्थना गोस्वामी,द्वितीय पिंकी रामटेके,तृतीय सीमा साहू,चतुर्थ शारदा साहू, समूह नृत्य प्रतियोगिता प्रथम दिव्या एवं ग्रुप द्वितीय साक्षी यादव एवं ग्रुप,तृतीय डिम्पल सिन्हा एवं ग्रुप,चतुर्थ खुशबू जोशी एवं ग्रुप, एकल नृत्य के सभी प्रतिभगियों को प्रोत्साहिन राशि और पुरुस्कार दिया गया एवं सभी प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन राशि दी गई।

No comments