Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

*कबड्डी से मिलती है मर्यादा में रहने की सीख - आंनद* अछोटा में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन *कांग्रेस के युवा नेता आंनद पवार ने की शिरकत*

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप धमतरी । जिला मुख्यालय से लगे ग्राम अछोटा में राज्य स्तरीय कबड्डी स्पर्धा का आयोजन न्यू स्टार बालाजी क्लब द्...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप धमतरी। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम अछोटा में राज्य स्तरीय कबड्डी स्पर्धा का आयोजन न्यू स्टार बालाजी क्लब द्वारा किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के युवा नेता आंनद पवार ने शिरकत की। उन्होंने सम्बोधन में कहा कि कबड्डी का खेल हमें मर्यादा में रहने की सीख देता है। मर्यादा का ख्याल हमे अपने जीवन मे भी रखना चाहिए, राजनीति हो खेल या अन्य कोई भी मर्यादा की सीमा लांघने पर सिर्फ नुकसान ही होता है। वहीं कबड्डी में जिस तरह आपसी तालमेल के साथ सामूहिक प्रयास से जीत हासिल होती है, उसी तरह परिवार, समाज मे आपसी तालमेल से सामूहिक प्रयास किया जाए तो सफलता निश्चित रहती है। 

कबड्डी हमारा सांस्कृतिक व पारम्परिक खेल है। पुरखो के समय से हम यह खेल खेलते आ रहे है, गांव में स्पर्धा का आयोजन होने से पारम्परिक खेल के प्रति रुझान बना रहता है, इसलिए आयोजक समिति का प्रयास सराहनीय है। श्री पवार ने आगे कहा कि कोई भी खेल हो हमे खिलाड़ी भावना से खेलना चाहिए, हारने वाले को निराश होने की बजाए कारण ढूंढकर अपनी कमी को दूर करने के प्रयास करना चहिए। खेल खेलने वाले युवा हमेशा तंदरुस्त रहते है फिर कबड्डी में तो व्ययाम और प्राणायाम दोनो होता है, इसलिए पुरखो के समय से इस खेल का खास महत्व है जिसे हम बनाए रखना है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव, नगर निगम पार्षद दीपक सोनकर, शैलेन्द्र नाग, जुनैद रिजवी, अजय देवांगन, राममिलन साहू आदि उपस्थित थे। आयोजक समिति के द्वारा विजेता टीम को 10 हजार रुपए प्रथम पुरुस्कार, द्वितीय 7 हजार रुपए, तृतीय 5 हजार, चतुर्थ पुरुस्कार 3 हजार रुपए प्रदान किया गया, फाइनल विजेता उड़ेना, उप विजेता चितौद रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक समिति के जीवराखन देवांगन जॉन अध्यक्ष,अरुण देवांगन सरपंच, भोलानाथ देवांगन, निर्मल ध्रुव, हरीराम ध्रुव, कुलेश्वर निषाद, रामनाथ ध्रुव, अनूप नेताम, नारायण ध्रुव, उकेश ध्रुव, राजा देवांगन, जीतू यादव, रिंकू देवांगन, उकेश ध्रुव, अमुनेश, नारायण ध्रुव, निर्मल ध्रुव, का योगदान रहा।

No comments