छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज बालोद:- जिला साहू संघ बालोद का जिला स्तरीय भक्त माता कर्मा जयंती दिनांक 18 मार्च 2023, दिन शनिवार चैत्र कृष्ण पक्ष पा...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
बालोद:- जिला साहू संघ बालोद का जिला स्तरीय भक्त माता कर्मा जयंती दिनांक 18 मार्च 2023, दिन शनिवार चैत्र कृष्ण पक्ष पापमोचनी एकादशी को तहसील डौंडी, परिक्षेत्र भर्रीटोला के ग्राम पटेली में आयोजित किया जायेंगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय भूपेश बघेल जी, अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ रायपुर माननीय टहल सिंह साहू जी तथा समाज के वरिष्ठजन जनप्रतिनिधि गण विशिष्ट अतिथि होंगे।
जिला साहू संघ बालोद अध्यक्ष सोमन साहू ने समस्त स्वजातीय बंधुओं/बहनों से अपील की है कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उक्त दिवस को ग्राम, परिक्षेत्र एवं तहसील में कोई बडा आयोजन न कर केवल मां कर्मा की पूजन आरती सम्पन्न कर अधिकाधिक संख्या में अपनी उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनावें। तहसील अध्यक्ष डौंडी सोमेश साहू ने कहा कि इस विशाल आयोजन के लिए न सिर्फ साहू समाज बल्कि इस विशाल आयोजन के लिए न सिर्फ साहू समाज बल्कि क्षेत्र के सर्व समाज के लोग भी पूर्ण सहयोग और समर्थन देने को उत्सुक है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री विजय सिंह साहू, सचिव न्यायप्रकोष्ठ डां लिखेश्वर साहू, महिला संयोजिका अजंनी साहू, अंकेक्षक लिखन साहू, तहसील अध्यक्ष गण गुरूर महेन्द्र कुमार साहू, बालोद मदन साहू, देवरी नरेन्द्र हिरवानी, गुण्डरदेही मानसिंह सार्वा, अर्जुन्दा उमाशंकर साहू, दल्ली युवराज साहू, प्रतिनिधि सत्या साहू, लोहारा राजेन्द्र साहू, संतराम साहू, वीणा साहू, शैलेन्द्र साहू, राजेन्द्र साहू गुण्डरदेही सहित जिला एवं विभिन्न तहसीलों के पदाधिकारी गण अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहे।
संपादक
प्रदीप गंजीर (छ.ग)
माें. 9425230709
No comments